यहां बेस बॉल बैट से इलाज..जो सामने आया डॉक्टर ने जमीन सुंघा दी, रात तक गदर मचाया

झालावाड़ के भवानीमंडी में एक महिला की मौत के बाद अस्पताल में विवाद हो गया। डॉक्टर और उसके साथियों ने बेसबॉल बैट से परिजनों और अन्य लोगों को पीटा, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

झालवाड़। खबर राजस्थान के झालावाड़ जिले से है। कल देर रात डॉक्टर और अस्पताल मालिक के सामने जो भी आया उसे बेस बॉल बैट से पीट दिया गया। कईयों के सिर फोड़ दिए गए और कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पूरा विवाद एक महिला की मौत को लेकर हुआ था। पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से रिपोर्ट ली है। पुलिस को इस घटना के वीडियो भी सौपें गए हैं।

बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराई गई थी महिला

Latest Videos

दरअसल जिले के भवानीमंड़ी इलाके में स्थित आंवली कला कस्बे के रहने वाले दिनेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि परिवार की सदस्य ममता बाई को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अक्टूबर को भर्ती कराने के बाद 15 अक्टूबर को ऑपरेशन किया गया था और ममता बाई रिकवर हो रही थी। डॉक्टर्स का कहना था कि दो से तीन दिन में छुट्टी कर देंगे।

मौत पर कोई जवाब नहीं दे रहा था अस्पताल प्रशासन

कल शाम को ममता देवी के परिजन उसे अस्पताल के वार्ड में छोड़कर कुछ देर के लिए बाजार गए थे। वापस आए तो पता चला कि ममता देवी की मौत हो चुकी है। इस पर जब अस्पताल प्रशासन से बात की तो उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया। अस्पताल मालिक डॉक्टर वरुण आए तो परिजन उनके पास गए। दोनो पक्षों में विवाद हो गया।

डाॅक्टर ने स्टाफ के साथ मिलकर तीमारदारों को पीटा

डा. वरुण और उसके कुछ साथी बेसबॉल बैट और डंडे लेकर आए । उसके बाद दिनेश और परिवार के अन्य लोगों को जमकर पीटा। जो भी सामने आया उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनो पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई। पुलिस देर रात अस्पताल मालिक वरूण और कुछ अन्य लोगों को थाने ले गई। उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है।

 

ये भी पढ़ें...

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब

बॉर्डर पर पाकिस्तान की घटिया हरकत, BSF को करनी पड़ी पूरी रात मशक्कत, जानें माजरा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह