यहां बेस बॉल बैट से इलाज..जो सामने आया डॉक्टर ने जमीन सुंघा दी, रात तक गदर मचाया

Published : Oct 17, 2024, 02:15 PM IST
Dispute after the death of a woman in Rajasthan Jhalawar Hospital case

सार

झालावाड़ के भवानीमंडी में एक महिला की मौत के बाद अस्पताल में विवाद हो गया। डॉक्टर और उसके साथियों ने बेसबॉल बैट से परिजनों और अन्य लोगों को पीटा, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

झालवाड़। खबर राजस्थान के झालावाड़ जिले से है। कल देर रात डॉक्टर और अस्पताल मालिक के सामने जो भी आया उसे बेस बॉल बैट से पीट दिया गया। कईयों के सिर फोड़ दिए गए और कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पूरा विवाद एक महिला की मौत को लेकर हुआ था। पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से रिपोर्ट ली है। पुलिस को इस घटना के वीडियो भी सौपें गए हैं।

बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराई गई थी महिला

दरअसल जिले के भवानीमंड़ी इलाके में स्थित आंवली कला कस्बे के रहने वाले दिनेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि परिवार की सदस्य ममता बाई को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अक्टूबर को भर्ती कराने के बाद 15 अक्टूबर को ऑपरेशन किया गया था और ममता बाई रिकवर हो रही थी। डॉक्टर्स का कहना था कि दो से तीन दिन में छुट्टी कर देंगे।

मौत पर कोई जवाब नहीं दे रहा था अस्पताल प्रशासन

कल शाम को ममता देवी के परिजन उसे अस्पताल के वार्ड में छोड़कर कुछ देर के लिए बाजार गए थे। वापस आए तो पता चला कि ममता देवी की मौत हो चुकी है। इस पर जब अस्पताल प्रशासन से बात की तो उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया। अस्पताल मालिक डॉक्टर वरुण आए तो परिजन उनके पास गए। दोनो पक्षों में विवाद हो गया।

डाॅक्टर ने स्टाफ के साथ मिलकर तीमारदारों को पीटा

डा. वरुण और उसके कुछ साथी बेसबॉल बैट और डंडे लेकर आए । उसके बाद दिनेश और परिवार के अन्य लोगों को जमकर पीटा। जो भी सामने आया उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनो पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई। पुलिस देर रात अस्पताल मालिक वरूण और कुछ अन्य लोगों को थाने ले गई। उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है।

 

ये भी पढ़ें...

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब

बॉर्डर पर पाकिस्तान की घटिया हरकत, BSF को करनी पड़ी पूरी रात मशक्कत, जानें माजरा

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर