राजस्थान की नरेशी मीणा 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 में 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गईं। खेल से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने के कारण उन्हें 50 लाख रुपये लेकर शो छोड़ना पड़ा। बता दें कि नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16। अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली नरेशी मीणा करोड़पति बनने का सपना पूरा करने से चूक गई। नरेशी ने शो में लगातार सही जवाब देकर 50 लाख रुपये तक पहुंच गई थीं और एक करोड़ रुपये जीतने से सिर्फ एक सवाल दूर थीं। लेकिन अगले सवाल का जवाब देने में असफल रही और 50 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं। नरेश मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली है।
शो में पूछे गए अंतिम सवाल का विषय खेलों से जुड़ा था। विंबलडन से जुड़ा सवाल था, कि "लीला रो दयाल ने किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?" इसके 4 विकल्प थे…
A) लॉटी डॉड
B) ग्लैडिस साउथवेल
C) मे सेटन
D) किट्टी गॉडफ्री
नरेशी इस सवाल को लेकर श्योर नहीं थी, खास तौर पर ऑप्शन B और D के बारे में वह काफी ज्यादा कंफ्यूज थी। उन्होंने सही जवाब की पुष्टि नहीं की और लास्ट में गलत जवाब देने की बजाय क्वीट करना बेहतर समझा। सही जवाब था B, ग्लैडिस साउथवेल। बता दें कि इस तरह के सवाल अक्सर यूपीएससी (UPSC), एमपीपीएससी (MPPSC), यूपीपीएससी (UPPSC) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इस सवाल का ज्ञान रखना प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त है नरेशी मीणा
नरेशी मीणा को साल 2019 में ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस हुआ था और उस समय इसका इलाज किया गया था, लेकिन यह बीमारी अभी भी जड़ से खत्म नहीं हो सकी है। नरेशी ने कहा कि उसने इस बीमारी के साथ जीना सीख लिया है। वह वर्तमान में राजस्थान के महिला अधिकारी था विभाग में सुपरवाइजर के पद पर जॉब कर रही है।