KBC 16: ब्रेन ट्यूमर पीड़ित नरेशी मीणा ने जीता 50 लाख, क्या था 1 cr. का सवाल?

राजस्थान की नरेशी मीणा 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 में 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गईं। खेल से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने के कारण उन्हें 50 लाख रुपये लेकर शो छोड़ना पड़ा। बता दें कि नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं।

sourav kumar | Published : Aug 23, 2024 12:37 PM IST / Updated: Aug 23 2024, 06:58 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16। अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली नरेशी मीणा करोड़पति बनने का सपना पूरा करने से चूक गई। नरेशी ने शो में लगातार सही जवाब देकर 50 लाख रुपये तक पहुंच गई थीं और एक करोड़ रुपये जीतने से सिर्फ एक सवाल दूर थीं। लेकिन अगले सवाल का जवाब देने में असफल रही और 50 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं। नरेश मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली है।

शो में पूछे गए अंतिम सवाल का विषय खेलों से जुड़ा था। विंबलडन से जुड़ा सवाल था, कि "लीला रो दयाल ने किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?" इसके 4 विकल्प थे…

Latest Videos

A) लॉटी डॉड

B) ग्लैडिस साउथवेल

C) मे सेटन

D) किट्टी गॉडफ्री

नरेशी इस सवाल को लेकर श्योर नहीं थी, खास तौर पर ऑप्शन B और D  के बारे में वह काफी ज्यादा कंफ्यूज थी।  उन्होंने सही जवाब की पुष्टि नहीं की और लास्ट में गलत जवाब देने की बजाय क्वीट करना बेहतर समझा। सही जवाब था B, ग्लैडिस साउथवेल। बता दें कि इस तरह के सवाल अक्सर यूपीएससी (UPSC), एमपीपीएससी (MPPSC), यूपीपीएससी (UPPSC) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इस सवाल का ज्ञान रखना प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त है नरेशी मीणा

नरेशी मीणा को साल 2019 में ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस हुआ था और उस समय इसका इलाज किया गया था,  लेकिन यह बीमारी अभी भी जड़ से खत्म नहीं हो सकी है।  नरेशी ने कहा कि उसने इस बीमारी के साथ जीना सीख लिया है।  वह वर्तमान में राजस्थान के महिला अधिकारी था विभाग में सुपरवाइजर के पद पर जॉब कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा