सोच समझकर करें शादी, वरना आपको भी दुल्हन कर देगी बर्बाद

राजस्थान के सीकर जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। दूल्हे को नशीली दवा पिलाकर दुल्हन घर से जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

लुटेरी दुल्हन का आतंक। राजस्थान के सीकर जिले से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जो दूल्हे को बेहोश करके घर से जेवरात चुराकर ले गई। अब दूल्हे के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित शख्स बिरजू सिंह ने लक्ष्मणगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। भोजासर गांव के रहने वाले प्रदीप ने उन्हें कहा कि वह उनके बेटे की शादी एक अच्छी लड़की से करवा देगा। शादी कोर्ट में होगी और खर्च भी करीब 2 लाख आएगा।

बिरजू सिंह अपने बेटे की शादी करवाने के लिए तैयार हुआ। प्रदीप और उसके अन्य साथियों ने सोनभद्र की रहने वाली एक लड़की जिसका नाम आरती पटेल था उसकी फोटो लड़के के परिवार को दिखाई। इसके बाद कोर्ट ले जाकर 500 रुपए के एफिडेविट बनवा कर शादी करवा दी। विवाह के बाद लड़की वालों ने 2 लाख रुपए ले लिए और वहां से चले गए।

Latest Videos

दुल्हन ने कर दी झूठी शिकायत

शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल गई। जहां अपने पति को नशीली दवा पिला दी, जिससे वो बेहोश हो गया। इसका फायदा उठाकर लड़की मौके से भागने लगी तो घर वालों को पता चल गया। परिवार वालों ने पूछताछ की तो बताया कि वो पेट दर्द से परेशान है। देवर उसे मेडिकल स्टोर पर लेकर गया। इसी बीच फोन पर बात करते हुए ब्राइड कही चली गई। थोड़ी देर बाद ही देवर ने देखा कि वहां पुलिस की एक गाड़ी आई और अपने साथ थाने पर ले गई। दूल्हे के बाकी परिजनों को भी बुलाया। कुछ देर बाद ही लड़की के घरवालों और दुल्हन को वहां से भेज दिया गया, जबकि दूल्हे के परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का गैंग

बिरजू सिंह का आरोप है कि प्रदीप और उसके साथियों ने पुलिस से मिलीभगत करके उनके साथ यह वारदात की है। उनका कहना है कि दुल्हन घर से करीब चार तोला सोना के जेवरात लेकर चली गई है। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दे कि प्रदेश के हर जिले में लुटेरी दुल्हन की गैंग एक्टिव है। इन गैंग के ज्यादातर मेंबर दूसरे राज्य या शहरों के होते हैं, जो किसी भी इलाके में लोगों को अपना शिकार बनाने से पहले किसी स्थानीय को अपने साथ शामिल करते हैं और फिर लोगों को फंसाने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: अजमेर: 11,680 दिन तक संभाल कर रखा गया सबूतों का ढेर, कंडोम से लेकर खून लगे…

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'