कोटा में तिलक विवाद: क्या स्कूल ने लगाई रोक? जानें सच्चाई

कोटा के एक निजी स्कूल में छात्राओं को तिलक लगाने से रोकने का आरोप लगा है, जिसके बाद बवाल मच गया और सैकड़ों लोग विरोध में उतर आए। स्कूल प्रबंधन इसे गलतफहमी बता रहा है, जबकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टीचर्स ने छात्राओं के धर्म पर टिप्पणी की।

sourav kumar | Published : Aug 22, 2024 2:12 PM IST

कोटा में तिलक को लेकर बवाल। राजस्थान के कोटा शहर में एक अजीबो-गरीब तरह का विवाद सामने आया है। जहां एक निजी स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद  हो गया। एसपी ऑफिस चौराहे पर स्थित स्कूल में सैकड़ों की संख्या में युवक और उनके साथ आए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया ने किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि छात्राओं को तिलक लगाने से मना किया और उनके मिटा दिया।

मामला बढ़ते ही पुलिस को सूचित किया गया, उन्होंने मौके पर पहुंचकर पेरेंट्स और प्रदर्शनकारियों को थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया ने कहा-"स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और जिन टीचर्स ने तिलक लगाने पर रोक लगाई, उन्हें सामने नहीं लाया जा रहा। आगे आरोप लगाया कि शिक्षकों ने छात्राओं से कहा था कि वो दूसरी धर्म की हैं, इसलिए विरोध किया जा रहा है।

Latest Videos

वातावरण चाइल्ड फ्रेंडली है-स्कूल की प्रिंसिपल

स्कूल के प्रिंसिपल तविंदर मीत ग्रोवर ने कहा कि यहां का वातावरण चाइल्ड फ्रेंडली है। अगर उन्हें सही तरीके से शिकायत दी जाएगी तो तत्काल समाधान किया जाएगा। विवाद ने स्कूल और स्थानीय समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया  है। कई छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल के फैसले पर नाराजगी जताई है, जबकि स्कूल प्रबंधन इसे एक गलतफहमी बता रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद ही इस मामले का उचित समाधान संभव होगा। पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंचे हैं।

उत्तर प्रदेश में तिलक लगाने पर बवाल

भारत के राज्य में तिलक को लेकर ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते महीने मुस्लिम विद्यार्थियों के माथे पर रोली का तिलक लगाने को लेकर जमकर विरोध किया गया था। घटना को लेकर मुस्लिम अभिभावक इकट्ठा होकर कवाल पुलिस चौकी पर बवाल किया और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: न OTP न मैसेज और विधायक के बैंक खाते से उड़ गए पैसे, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma