एयरपोर्ट पर पहुंचा पैसेंजर: बोला-मेरे बैग बम है, एक गलती से मचा हड़कंप

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री द्वारा अपने बैग में बम होने की बात कहने से हड़कंप मच गया। जांच के दौरान यात्री ने बताया कि सुरक्षा जांच की लंबी प्रक्रिया से परेशान होकर उसने गुस्से में यह बात कह दी थी। फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 22, 2024 8:18 AM IST

जयपुर. राजधानी में आज सवेरे फिर से बम की धमकी मिली है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की तलाशी के दौरान बम होने की सूचना सामने आई। उसने खुद बताया कि उसके पास में जो बैग है, उसके अंदर बम रखा हुआ है...। जांच दल ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और कुछ देर के बाद लोकल पुलिस भी मौके पर आ गई। उसे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया और वहां उसके साथ पूछताछ की गई है।

भोपाल जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर ने किया खुलासा

Latest Videos

प्रांरभिक जानकारी के अनुसार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सवेरे भोपाल जाने वाली फ्लाइट के लिए पैसेंजर्स की सिक्योरिटी चैक की जा रही थी। इस दौरान एक शख्स से पूछताछ की गई, वह भी भोपाल जा रहा था। रूटीन जांच में उससे सीआईएसएफ स्टाफ ने पूछा कि बैग में क्या लेकर जा रहे हैं...... उसने कहा कि बैग में बम रखा है..। तुरंत उस व्यक्ति को वहां से हटाया गया और बार में सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी वहां आ पहुंचे।

शख्स ने इसलिए बोला-मेरे बैग में है बम…

कुछ देर के बाद ही जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी वहां आ गई और उस पैसेंजर से पूछताछ की। हांलाकि अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि उसने लंबी सुरक्षा जांच से परेशान होकर गुस्से में अपने बैग में बम होने के बारे में कह दिया। लेकिन उसके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर के बड़े मॉल और  बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जयपुर के ही सौ अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद रविवार को जयपुर के एक बड़े मॉल और एक बड़े स्कूल में भी बम होने की मेल मैनेजमेंट को दी गई थी। उससे कुछ दिन पहले जयपुर के करीब सौ स्कूलों में एक साथ बम होने और लाशें बिछा देने की मेल पुलिस को मिली थी। उसके बाद कई स्कूलों में अवकाश कर पूरी तरह से जांच की गई थी। गनीमत रही कि यह मेल सिर्फ कोरी धमकी ही निकली।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा