कार वालों के लिए काम की खबर: 1 गलती पर कस्टमर ने कंपनी से लिया 8 लाख का जुर्माना

राजस्थान में एक महिला ने खराब मर्सिडीज बेंज कार खरीदने के बाद उपभोक्ता आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग ने कंपनी को 8.50 लाख रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 22, 2024 3:18 AM IST / Updated: Aug 22 2024, 09:41 AM IST

जयपुर. अगर आप भी कार रखते हैं और आपकी कार खराब है। कंपनी सुनवाई नहीं कर रही है तो आप भी उपभोक्ता आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं। राजस्थान में रहने वाली एक महिला ने ऐसा ही किया और आयोग ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया। दरअसल राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में मर्सिडीज बेंज इंडिया और इसके विक्रेता टी एंड टी मोटर्स पर 8.50 लाख रुपए का हर्जाना लगाने का आदेश दिया है। यह निर्णय तब आया जब आयोग ने ग्राहक शैवाली पालीवाल की शिकायत पर सुनवाई की, जिन्होंने खराब मर्सिडीज बेंज कार खरीदने की शिकायत की थी।

खरीदी ऐसी कार, जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा थी

Latest Videos

आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार चटर्जी और सदस्य रामफूल गुर्जर की बेंच ने यह आदेश दिया। शैवाली पालीवाल ने 24 नवंबर 2017 को मर्सिडीज बेंज की एक कार खरीदी थी जिसकी कीमत 57,88,439 रुपए थी। उन्होंने डाउन पेमेंट के रूप में एक राशि दी और बाकी की राशि किश्तों में चुकाने का निर्णय लिया। हालांकि, कार में ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई तकनीकी खामियां थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। परिणामस्वरूप, पालीवाल कार का उपयोग नहीं कर सकी और इसे कंपनी को वापस लौटा दिया।

जानिए कंपनी को कस्टमर को क्यों देना पड़ा जुर्माना

आयोग ने पाया कि कंपनी ने खराब कार बेची थी, जो गंभीर सेवादोष और अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस का मामला है। इस कारण ग्राहक कार का उपयोग नहीं कर पाई, और कार केवल कंपनी के तकनीकी चालक द्वारा चलायी जाती रही। इसके अलावा आयोग ने विपक्षी कंपनियों को आदेश दिया है कि वे ग्राहक को डाउन पेमेंट और अन्य खर्चों के रूप में दी गई राशि 19,05,980 रुपए पर 5 जुलाई 2018 से अदायगी तक नौ फीसदी वार्षिक की दर से ब्याज भी दें।

यह फैसला कस्टमर को बनाता है जागरूक

यह निर्णय उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और कंपनियों को यह संदेश देता है कि गलब प्रोडक्ट बेचने पर उन्हें कानूनी दंड भुगतना पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें-दोस्तों के साथ ढाबे पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे धोनी, देखें लेटेस्ट फोटो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.