आखिश क्यों जयपुर में लोग फ्लाइट के फ्यूल के लिए बाल्टी-बोतल लेकर दौड़े, सच गजब

Published : Aug 22, 2024, 10:20 AM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 10:28 AM IST
amazing news

सार

राजस्थान के कोटपूतली में एक टैंकर से लीक हुआ ईंधन लोगों ने पैट्रोल समझकर लूट लिया। बाद में पता चला कि वह विमान ईंधन था, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और पानी का छिड़काव कर आग लगने से बचाया।

जयपुर. ये तो हद ही है, पेट्रोल समझकर जिसे बाल्टी, बोतल और डिब्बों में भरकर लोग ले गए वह पेट्रोल नहीं था। वह विमान में भरने वाला फ्यूल था…। इस बारे में जब पुलिस को पता लगा तो ऐसे लट्ठ बजाए की भगदड़ ही मच गई। मामला जयपुर के नजदीक कोटपूतली इलाके का है। जहां जयपुर - दिल्ली एनएच  पर एलबीएस कॉलेज के सामने बुधवार देर शाम को एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी विमान ईंधन से भरे टैंकर को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टैंकर के पिछले हिस्से से तेल का बहना शुरू हो गया। लोगों को पता चला तो वे बाल्टी, डिब्बे और बोतलें भरने के लिए आ गए। तेल लूटने वालों की लाइन लग गई। बाद में पता चला कि यह तेल विमान व हैलिकॉप्टर में ईंधन के रूप में उपयोग होता है। 

फ्लाइट का फ्यूल ऐसे बहा-जैसे किसी ने नल खोल दिया 

दरअसल, फ्यूल से भरा हुआ ये टैंकर बल्लभगढ़ से फलौदी जा रहा था। कोटपूतली पहुंचने पर पता चला कि भारी जाम लगा हुआ है। आगे बढ़ने की कोशिश की तो पता चला कि एलिवेटेड पुलिया पर भी जाम में वाहन फंसे हुए हैं। ऐसे में टैंकर चालक ने टैंकर को सर्विस लेन पर उतार दिया और वहां से धीरे धीरे गुजरने लग गया। लेकिन इस दौरान किसी वाहन ने टैंकर को पीछे से ठोक दिया और उसमें बड़ा सा छेद हो गया। उसमें से फ्यूल ऐसे बहने लगा मानों किसी ने नल खोल दिया हो। इसकी जानकारी आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों को लगी तो बस लूटपाट की होड़ सी मच गई। कुछ देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

टैंकर में 25 हजार लीटर फ्यूल था

 टैंकर ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह विमान में भरने वाला फ्यूल है और तुरंत आग पकड़ सकता है। ऐसे में पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को दौड़ाया। उसके बाद कई पानी के टैंकर मंगवाए और वहां पर लगातार छिडकाव कराया। पता चला कि इस टैंकर में करीब पच्चीस हजार लीटर फ्यूल था। जिसमें से करीब चार हजार लीटर लूट लिया गया था और बह गया था। बाद में पुलिस ने लोगों को भी समझाया कि यह पैट्रोल नहीं हैं, जिसने भी भरा है वह वापस लौटाए तो लोगों ने करीब हजार लीटर फ्यूल वापस लौटाया, जो वो लोग लूट ले गए थे। इस पूरे फ्यूल की कीमत करीब बीस लाख रूपए है। टैंकर में बने पांच बॉक्स में पांच - पांच हजार लीटर फ्यूल भरा गया था।

 

यह भी पढ़ें-कार वालों के लिए काम की खबर: 1 गलती पर कस्टमर ने कंपनी से लिया 8 लाख का जुर्माना

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी