जयपुर. ये तो हद ही है, पेट्रोल समझकर जिसे बाल्टी, बोतल और डिब्बों में भरकर लोग ले गए वह पेट्रोल नहीं था। वह विमान में भरने वाला फ्यूल था…। इस बारे में जब पुलिस को पता लगा तो ऐसे लट्ठ बजाए की भगदड़ ही मच गई। मामला जयपुर के नजदीक कोटपूतली इलाके का है। जहां जयपुर - दिल्ली एनएच पर एलबीएस कॉलेज के सामने बुधवार देर शाम को एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी विमान ईंधन से भरे टैंकर को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टैंकर के पिछले हिस्से से तेल का बहना शुरू हो गया। लोगों को पता चला तो वे बाल्टी, डिब्बे और बोतलें भरने के लिए आ गए। तेल लूटने वालों की लाइन लग गई। बाद में पता चला कि यह तेल विमान व हैलिकॉप्टर में ईंधन के रूप में उपयोग होता है।
फ्लाइट का फ्यूल ऐसे बहा-जैसे किसी ने नल खोल दिया
दरअसल, फ्यूल से भरा हुआ ये टैंकर बल्लभगढ़ से फलौदी जा रहा था। कोटपूतली पहुंचने पर पता चला कि भारी जाम लगा हुआ है। आगे बढ़ने की कोशिश की तो पता चला कि एलिवेटेड पुलिया पर भी जाम में वाहन फंसे हुए हैं। ऐसे में टैंकर चालक ने टैंकर को सर्विस लेन पर उतार दिया और वहां से धीरे धीरे गुजरने लग गया। लेकिन इस दौरान किसी वाहन ने टैंकर को पीछे से ठोक दिया और उसमें बड़ा सा छेद हो गया। उसमें से फ्यूल ऐसे बहने लगा मानों किसी ने नल खोल दिया हो। इसकी जानकारी आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों को लगी तो बस लूटपाट की होड़ सी मच गई। कुछ देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
टैंकर में 25 हजार लीटर फ्यूल था
टैंकर ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह विमान में भरने वाला फ्यूल है और तुरंत आग पकड़ सकता है। ऐसे में पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को दौड़ाया। उसके बाद कई पानी के टैंकर मंगवाए और वहां पर लगातार छिडकाव कराया। पता चला कि इस टैंकर में करीब पच्चीस हजार लीटर फ्यूल था। जिसमें से करीब चार हजार लीटर लूट लिया गया था और बह गया था। बाद में पुलिस ने लोगों को भी समझाया कि यह पैट्रोल नहीं हैं, जिसने भी भरा है वह वापस लौटाए तो लोगों ने करीब हजार लीटर फ्यूल वापस लौटाया, जो वो लोग लूट ले गए थे। इस पूरे फ्यूल की कीमत करीब बीस लाख रूपए है। टैंकर में बने पांच बॉक्स में पांच - पांच हजार लीटर फ्यूल भरा गया था।
यह भी पढ़ें-कार वालों के लिए काम की खबर: 1 गलती पर कस्टमर ने कंपनी से लिया 8 लाख का जुर्माना