चुरू. राजस्थान के सादुलपुर के विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। हाल ही में विधायक ने बैंक में पासबुक की एंट्री करवाने के दौरान पाया कि उनके खाते से दो बार में कुल 90 हजार रुपए गायब हो गए हैं। यह राशि अज्ञात ठगों द्वारा विधायक के खाते से किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी।
पासबुक एंट्री करवाने स्टेट बैंक पहुंचे थे विधायक
21 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विद्युत भवन शाखा में पासबुक एंट्री करवाने गए विधायक ने देखा कि उनके खाते से 4 और 20 अगस्त को दो बार में करीब 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। बैंक से डिटेल प्राप्त करने पर पता चला कि यह राशि किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ठगी के दौरान विधायक को न तो कोई फोन आया और न ही ओटीपी प्राप्त हुआ, जिससे यह ठगी और भी गंभीर हो जाती है।
ठगों ने अब तो विधायक को भी नहीं छोड़ा
शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हाल ही में जुड़ने वाले विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एएसआई उदयवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस घटना से साफ हो गया है कि साइबर ठगों के नेटवर्क में किस हद तक सुधार की जरूरत है और कैसे इन ठगों से सुरक्षित रहने के उपायों की आवश्यकता है।
कौन हैं विधायक मनोज कुमार न्यांगली
विधायक न्यांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर सादुलपुर सीट पर जीत हासिल की थी। हालाँकि, उन्होंने इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के पहले शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे। उन्होंने बाड़ी (धौलपुर) के बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ मुम्बई में शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन की थी।