न OTP न मैसेज और विधायक के बैंक खाते से उड़ गए पैसे, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

Published : Aug 22, 2024, 05:58 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 05:59 PM IST
sadulpur MLA manoj kumar nyangali

सार

राजस्थान के सादुलपुर के विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ साइबर ठगी हुई है। उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। विधायक को ना तो कोई फोन आया और न ही कोई ओटीपी, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है।

चुरू. राजस्थान के सादुलपुर के विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। हाल ही में विधायक ने बैंक में पासबुक की एंट्री करवाने के दौरान पाया कि उनके खाते से दो बार में कुल 90 हजार रुपए गायब हो गए हैं। यह राशि अज्ञात ठगों द्वारा विधायक के खाते से किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी।

पासबुक एंट्री करवाने स्टेट बैंक पहुंचे थे विधायक

21 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विद्युत भवन शाखा में पासबुक एंट्री करवाने गए विधायक ने देखा कि उनके खाते से 4 और 20 अगस्त को दो बार में करीब 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। बैंक से डिटेल प्राप्त करने पर पता चला कि यह राशि किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ठगी के दौरान विधायक को न तो कोई फोन आया और न ही ओटीपी प्राप्त हुआ, जिससे यह ठगी और भी गंभीर हो जाती है।

ठगों ने अब तो विधायक को भी नहीं छोड़ा

शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हाल ही में जुड़ने वाले विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एएसआई उदयवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस घटना से साफ हो गया है कि साइबर ठगों के नेटवर्क में किस हद तक सुधार की जरूरत है और कैसे इन ठगों से सुरक्षित रहने के उपायों की आवश्यकता है।

कौन हैं विधायक मनोज कुमार न्यांगली

विधायक न्यांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर सादुलपुर सीट पर जीत हासिल की थी। हालाँकि, उन्होंने इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के पहले शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे। उन्होंने बाड़ी (धौलपुर) के बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ मुम्बई में शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन की थी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी