न OTP न मैसेज और विधायक के बैंक खाते से उड़ गए पैसे, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

राजस्थान के सादुलपुर के विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ साइबर ठगी हुई है। उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। विधायक को ना तो कोई फोन आया और न ही कोई ओटीपी, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है।

चुरू. राजस्थान के सादुलपुर के विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। हाल ही में विधायक ने बैंक में पासबुक की एंट्री करवाने के दौरान पाया कि उनके खाते से दो बार में कुल 90 हजार रुपए गायब हो गए हैं। यह राशि अज्ञात ठगों द्वारा विधायक के खाते से किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी।

पासबुक एंट्री करवाने स्टेट बैंक पहुंचे थे विधायक

Latest Videos

21 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विद्युत भवन शाखा में पासबुक एंट्री करवाने गए विधायक ने देखा कि उनके खाते से 4 और 20 अगस्त को दो बार में करीब 90 हजार रुपए निकाले गए हैं। बैंक से डिटेल प्राप्त करने पर पता चला कि यह राशि किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ठगी के दौरान विधायक को न तो कोई फोन आया और न ही ओटीपी प्राप्त हुआ, जिससे यह ठगी और भी गंभीर हो जाती है।

ठगों ने अब तो विधायक को भी नहीं छोड़ा

शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हाल ही में जुड़ने वाले विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एएसआई उदयवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस घटना से साफ हो गया है कि साइबर ठगों के नेटवर्क में किस हद तक सुधार की जरूरत है और कैसे इन ठगों से सुरक्षित रहने के उपायों की आवश्यकता है।

कौन हैं विधायक मनोज कुमार न्यांगली

विधायक न्यांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर सादुलपुर सीट पर जीत हासिल की थी। हालाँकि, उन्होंने इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के पहले शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे। उन्होंने बाड़ी (धौलपुर) के बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ मुम्बई में शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन की थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun