
अजमेर. राजस्थान ही नहीं बल्कि जब पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने में लगे हुई थी। लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर रहे थे। उसी दौरान राजस्थान में तीन तलाक की भी एक घटना हुई है। यह तलाक भी दरगाह के खादिम ने अपनी पत्नी को दिया। हालांकि दरगाह खादिम की पत्नी पहले ही अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवा चुकी है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।
खादिम ने एक साल पहले किया था निकाह
दरअसल महिला ने रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 2022 में 10 दिसंबर को उसकी शादी तारागढ़ स्थित मीरा साहब की दरगाह के खादिम सैयद के साथ हुई। इसके बाद 7 जनवरी तक उसका पति उसके साथ रहा और फिर मारपीट कर दरगाह में ही रहने लगा। जबकि उसे अपने घर पर छोड़ दिया। महिला का आरोप है कि 9 जनवरी को सैयद और उसके घर वालों ने उसके साथ मारपीट भी की।
पहले से ही शादीशुदा था दरगाह का खादिम
महिला ने बताया है कि वह तारागढ़ मीरा साहब के उर्स में शिरकत करने हुई थी। यहां उसने वापस सैयद को साथ रहने की बात कही लेकिन सैयद ने मना कर दिया। और तीन तलाक दे दिया। फिलहाल पीड़िता का कहना है कि दरगाह का खादिम सैयद पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
अब एक बार फिर दरगाह खादिम निशाने पर
पुलिस आंकड़ों की माने तो अजमेर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की नगरी के नाम से भले ही जाना जाता हो लेकिन यहां अपराध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बीते साल हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में भड़काऊ भाषण देने के मामले में भी एक खादिम को गिरफ्तार किया गया था। अब तीन तलाक का मामला दर्ज होने के बाद एक बार फिर दरगाह खादिम निशाने पर हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।