राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भरी सभा में गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है। ऐसे में जिन बड़े नेताओं के पास प्रचार का जिम्मा है वह ज्यादा से ज्यादा सभा करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन इस दौरान एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है राजस्थान में जो हैरान करने वाला है।
राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले और वर्तमान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का यह वीडियो है। किरोड़ी लाल मीणा जयपुर शहर के बस्सी इलाके में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे । लेकिन वहां उतनी भीड़ नहीं मिली जितनी उन्हें बताई गई थी। ऐसे में वह मंच पर जाने को ही तैयार नहीं हुए। उन्हें जैसे तैसे मंच पर ले जाया गया तो वहां उनका गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कहा शर्म आनी चाहिए तुम लोगों को, कोई भाषण नहीं दे रहा मैं, यही मेरा भाषण है। उसके बाद वे वहां से चले गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।