कोटा में बड़ा हादसा: टीवी एक्ट्रेस के 2 बेटों की मौत, एक बेटा था एक्टर

Published : Sep 28, 2025, 04:43 PM IST
Kota Accident News

सार

Kota Accident News : राजस्थान के कोटा में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक एक्ट्रेस मां के दो बेटों की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। जिसमें एक मासूम बेटा 10 वर्षीय टीवी एक्टर था।

Kota News : कोटा में हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। यहां एक फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। आग का मंजर इतना भयानक था कि कुछ ही देर में घर के अदंर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जब धुएं गा गुब्बार पड़ोसियों ने देखा तो वह मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए। किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन डॉक्रों ने पहुंचते ही दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया।

एक्ट्रेस के एक्टर बेटे की मौत

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात 2 बजे हुआ।हादसे में मरने वालों बच्चों की पहचान  कोटा पुलिस ने  वीर (10)  और उसका भाई शौर्य (15) के रूप में की है। वीर टीवी एक्टर था। वहीं, दूसरा नाबालिग IIT की तैयारी कर रहा था। बता दें कि दोनों बच्चों की मां रीता शर्मा राजस्थान की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वहीं बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर हैं।

यह भी पढ़ें-Ajmer News: दिल लगाकर पत्थर दिल हुई मां, 3 साल की बेटी को सीने से लगाकर मार डाला

जानिए कैसे और क्यों हुआ यह भयानक हादसा

हादसे की खबर लगते ही अनंतपुरा के थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह मौके पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट नंबर 403 में हुआ। हादसे के वक्त दोनों भाई वीर और शौर्य घर में अकेले सो रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगी और घर में धुआं फैल गया। धुएं से दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।

एक्टर बेटे वीर की तस्वीरें शेयर कर जता रहे दुख

कोटा के लोग इस हादसे पर दुख जाते हुए एक्टर बेटे वीर की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही वीर ने कोटा में आयोजित गरबे में भी शामिल हुआ था। यहां उसे सम्मानित भी किया गया था। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम भी आग लगने वाली बिल्डिंग में पहुंची। जहां परिवार के अन्य लोग व पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढे़ं-जयपुर में भीषण हादसा : 7 लोगों की मौके पर मौत, हरिद्वार से आ रहा था परिवार

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी