राजस्थान की धरती से मोदी का फैसला: खुश हो गई MP-आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की जनता

Published : Sep 25, 2025, 06:51 PM IST
PM Modi Visit Rajasthan

सार

PM Narendra Modi Visit Rajasthan : पीएम मोदी  गुरवार को राजस्थान पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री राजस्थान की धरती से मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। यहां पीएम ने हजारों करोड़ों के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम ने 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत भी की। साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा...

राजस्थान से मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र को सौगात

  • पीएम ने कहा- राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। 
  • यह दिखाता है कि आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, और इस रफ्तार में देश का हर हिस्सा शामिल है। हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है।
  • 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई।
  • हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया, और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची। इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए।

यह भी पढ़ें-राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन : एक दिन में आ जा सकेंगे जोधपुर से दिल्ली, जानें किराया-शेड्यूल

कांग्रेस पर पीएम मोदी का तगड़ा हमला

  • कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया। जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और जब मैंने दायित्व संभाला, तब भारत के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहाँ बिजली का कनेक्शन नहीं था।
  • आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18,000 गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं लगे थे।
  • देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी, और गांवों में तो 4—5 घंटे बिजली आ जाए, यह बड़ी बात मानी जाती थी।
  • कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था, जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था, और बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था।
  • कांग्रेस सरकार में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसी जगहों पर अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा।
  • आज से 11 साल पहले, कांग्रेस के समय हालात कितने खराब थे, क्योंकि कांग्रेस सरकार देशवासियों का शोषण करने में लगी हुई थी। कांग्रेस सरकार देश के लोगों को ही लूट रही थी। कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थे। जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया, तब हमने कांग्रेस की लूट को बंद किया।

पीएम ने बताए Next Gen GST के फायदे

  • जब आपने भाजपा को मौका दिया, तब हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया और विकास परियोजनाओं में तेजी लाई। आज भाजपा सरकार राजस्थान को तेज विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है।
  • 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा।इसमें सबसे सफल वही देश होंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे। इसलिए हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है।
  • 2017 में हमने GST लागू कर देश को टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति दिलाई। अभी नवरात्रि के पहले दिन से #NextGenGST में सुधार किया गया है, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज पूरा भारत #GSTBachatUtsav मना रहा है। उपयोग की सारी चीजें अब सस्ती हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-PM मोदी का बड़ा संदेश–मेक इन इंडिया से कैसे बदलेगा कारोबार का चेहरा? जानिए खास बातें

पीएम ने राजस्थान की जनता को दिया स्वदेशी मंत्र

  • हमारा एक और लक्ष्य है — आत्मनिर्भर भारत। हम किसी और पर निर्भर न रहें, यह बहुत आवश्यक है।
  • इसका रास्ता स्वदेशी के मंत्र से जाता है, और इसलिए हमें स्वदेशी के मंत्र को कभी नहीं भूलना चाहिए।
  • मैं आप सभी से आग्रह करूंगा, खासकर देश के दुकानदारों से, कि हम जो बेचेंगे वह स्वदेशी ही हो। मैं देशवासियों से भी आग्रह करूंगा कि हम जो खरीदेंगे वह भी स्वदेशी ही हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी