कोटा के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला ने लिवइन पार्टनर के उसके पहले पति के पास कुछ फोटोज भेजने पर उसकी हत्या कर दी थी।
कोटा। जिले के थाना नान्ता इलाके के गणेश पाल गांव के एक मकान में सिर कूंचकर लिवइन पार्टनर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में लिव-इन में रह रही महिला किरण बाई पत्नी दीपक तंवर निवासी मध्य प्रदेश को डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ की तो हत्या की वजह जान चौंक गई।
बॉडी में लग गए थी कीड़े
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 18 अक्टूबर को गणेश पाल गांव में एक मकान से बदबू आने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो एक डेड बॉडी पड़ी हुई थी। जिसका सिर बूरी तरह से कूंचा हुआ था। लाश दो-तीन दिन पुरानी होने की वजह से उसमें कीड़े पड़ गए थे। मकान मालिक सोनू सैनी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। मृतक की पहचान नरेश गुजराती पुत्र जीवन निवासी, रामगंज मंडी कोटा के रूप में की गई।
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए घटना स्थल से नयापुरा बस स्टैंड तक करीब 25 से 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। तकनीकी एवं मुखबिरों की सूचना पर मृतक नरेश के साथ उसकी पत्नी बनकर रह रही एक औरत का नाम सामने आया। जांच में सामने आया कि कथित महिला किरण बाई को कुछ दिन पहले कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने दस्तयाब कर मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपा था। इस पर एएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में खंडवा व धार जिले की ओर रवाना की गई टीम महिला को डिटेन कर थाने लेकर पहुंची।
पढ़ें युवक ने की पत्नी की हत्या, कहा- बार-बार प्रेमी संग घर से भाग जाती थी, कितना समझाऊं...इसलिए मार दिया
महिला ने बताया कि वह पिछले सात आठ महीनों से नरेश के साथ लिव इन मे थी। संबंध बनाते हुए नरेश ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसके पहले पति को भेज दिए थे। नरेश उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर नवरात्रि स्थापना की रात जब नरेश सो गया तो महिला ने पत्थर के फरसे से सिर कूंचकर उसे मार डाला। इसके बाद वह घर में ताला लगाकर अपने पहले पति के पास चली गई। आरोपी महिला को बापर्दा गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।