'कॉलगर्ल बुलाई है, आओ', बीवी संग पति-दोस्त ने बनाया संबंध, नर्क इसके बाद हुआ...

कोटा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां पति ने ही पत्नी को ऐसा काम करने के लिए मजबूर कर दिया, जो शायद दुनिया को कोई भी इंसान अपनी मर्जी से करना चाहेगा।

sourav kumar | Published : Aug 4, 2024 8:01 AM IST / Updated: Sep 06 2024, 06:55 PM IST

राजस्थान क्राइम न्यूज। राजस्थान के कोटा शहर के दादाबाड़ी इलाके में रहने वाले युवक ने दोस्त पर रौब झाड़ने के लिए ऐसा काम किया, जो काफी शर्मनाक है। बता दें कि आरोपी दोस्त में खुद की बीवी को ही कॉल गर्ल बना दिया। दोस्त को फोन कर घर बुलाने लगा और साथ में मिलकर संबध बनाने लगे। किसी को पता न चले इसके लिए पत्नी को तलाक देने की धमकी भी दी। हालांकि, ये घिनौना काम ज्यादा दिन तक नहीं चला और आखिरकार पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

मामले पर पुलिस ने बताया-" आरोपी बजरी कारोबारी का बेटा है। उसकी शादी को सिर्फ ढाई साल हुए हैं। एक बेटी भी है, जो एक साल की है। कुछ दिन पहले घर से ही दोस्तों को फोन किया और कहा कि घर पर कॉल गर्ल बुलाई है। मस्ती करनी है तो आ जा। पत्नी कुछ समझ नहीं पाई। दोस्त के आने पर आरोपी ने मिलकर बीवी के साथ सेक्स किया। यहां तक की कई लोगों को पीड़ित महिला का नंबर भी बांट दिया, जिस पर अजीबो-गरीब कॉल आने लगे।"

Latest Videos

डिप्रेशन में चली गई पीड़ित महिला

पीड़ित महिला तलाक के डर की वजह से सबकुछ सहती रही। हालांकि, एक दिन पानी सिर के उपर से गुजर गया तो महिला अपने पीहर जाकर रहने लगी। इस बीच डिप्रेशन में चली गई और बीमार हो गई। डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां बहुत दिनों तक काउंसलिंग की तब जाकर यह पूरा मामला खुलकर सामने आया। परिवार ने राजेश टेलर नाम के पुलिस अधिकारी से संपर्क किया। मामला दादाबाड़ी थाने भेजा गया। पुलिस ने पति और उसके दोस्तों पर केस दर्ज किया और शनिवार को अरेस्ट कर लिया।

ये भी पढ़ें: 'बेबी तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो, आधी रात को लड़की ने प्रेमी को बुलाया, फिर

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया