राजस्थान के कोटा जिले में एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे को अपने ही हाथों से काट दिया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी मां को अपने पिता की पिटाई से बचाने के लिए आया था ।
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाले एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे को अपने ही हाथों से काट दिया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी मां को अपने पिता की पिटाई से बचाने के लिए आया था । पिता को गुस्सा आया उसने पहले बेटे को मारा और उसके बाद मां पर चाकू चलाएं । फिर खुद को भी घायल कर लिया। घटना की जांच बोरखेड़ा थाना पुलिस कर रही है।
नशे में पूरा परिवार कर लिया बर्बाद
पुलिस ने बताया नोहरा इलाके में रहने वाले जसवंत और उसकी पत्नी मूर्ति के बीच में झगड़ा हो रहा था । सवेरे चाय बनाने के दौरान भी दोनों में धक्का मुखी हुई । उसके बाद दोपहर करीब 1:00 के आसपास जब पत्नी किचन में खाना बना रही थी तो पति जसवंत शराब के नशे में किचन में गया और पत्नी से मारपीट करने की कोशिश की। पत्नी ने अपने बचाव में चाकू उठाया तो जसवंत ने वहां रखा एक बड़ा चाकू उठाकर पत्नी मूर्ति के ऊपर हमला कर दिया।
मां को बचाने आया मासूम देखते ही सीने से लिपट गया
बाहर कमरे में पढ़ रहा 10 साल का बेटा लवीश किचन में पहुंच गया । उसने पिता को मारपीट करने से रोकना चाहा, लेकिन 10 साल का बच्चा सफल नहीं हो सका । मां को बचाने के लिए 10 साल का बच्चा मां से लिपट गया। पिता ने बच्चे को हटाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटा तो पिता ने उस पर चाकू से कई बार किया । मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी ने बेटे की हत्या के बाद खुद को भी नहीं छोड़ा
चीख पुकार सुनने के बाद आसपास में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। लविश को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लविश के पिता जसवंत ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया । मां मूर्ति के भी हाथ और पैर में चाकू से गंभीर घाव बने हैं। मूर्ति ने पुलिस को बताया कि पति कोई काम नहीं करता। शराब के नशे में रहता है । आए दिन मारपीट करता है। अब आज अपने बेटे को ही मार दिया।