अमृतसर का छात्र कोटा में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रहा है। लेकिन नीट के एग्जाम के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। शुरूआती जांच में आया है कि यह मर्डर प्रेमिका के परिवार वालों ने की है।
नगौर. घटना राजस्थान के नागौर जिले से है। मेड़ता सिटी थाना इलाके में 16 साल के एक किशोर की हत्या कर दी गई। उसे इतना पीटा गया उसकी जान चली गई । पुलिस को सूचना मिली और पुलिस के जांच पड़ताल शुरू की पता चला जिस किशोर की हत्या की गई है वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है और फिलहाल राजस्थान के ही कोटा शहर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह 5 साल से कोटा में था पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके पिता को इसकी जानकारी दी तो पिता नागौर पहुंचे हैं ।
हत्या के बाद गढ़ दी फिल्मी कहानी
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बताया सारंग बासनी गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने कल रात को किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया था। यह बताया गया की ये एक्सीडेंट केस है और सड़क के किनारे वह अचेत पड़ा था । अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो उसकी पहचान कोटा निवासी के रूप में हुई । पुलिस ने बताया कि उसके पास मिले फोन के आधार पर जांच पड़ताल की तो जो नंबर सबसे ऊपर था उसी पर बात की गई। पता चला वह उसके दोस्त का था ।
इंस्टाग्राम पर ढाई साल से जिस लड़की से दोस्ती उसी के चक्कर में मौत
दोस्त ने मेड़ता सिटी पुलिस को बताया कि 5 मेंई को नीट का पेपर देने के बाद 6 मईकी रात को उसका दोस्त नागौर के लिए रवाना हो गया था। 7 तारीख को वह नागौर पहुंचा और उसके बाद उसकी बात नहीं हुई । 8 तारीख को सवेरे उसने अपने दोस्त को फोन किया । लेकिन बार-बार फोन कोई और व्यक्ति उठा रहा था । पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कोटा से नागौर आया छात्र अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर आया था । दोनों ढाई साल से संपर्क में थे।
रोते-बिलखते पिता अमृतसर से पहुंचे कोटा
छात्र के पिता अमृतसर से नागौर पहुंचे हैं । वह स्टेशन अधीक्षक हैं और अमृतसर में ड्यूटी करते हैं। उनका कहना है बेटा 5 साल से कोटा में पढ़ रहा था । फाइनल में भी उसने अच्छा स्कोर किया था। उससे आखिरी बार बात हुई थी तो उसने कहा था वह अपने कुछ साथियों के साथ घूमने जा रहा है ,जल्द ही लौटकर फोन करेगा। लेकिन अब उसकी मौत की खबर आई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है । कुछ आरोपी नाम से तो बताए जा रहे हैं।