
जोधपुर. गाड़ियों का चालान होने के दौरान पुलिस से वाद विवाद होने के मामले तो हम कई सुनते हैं लेकिन जोधपुर के बालेसर में इसी विवाद के चलते बड़ा हंगामा हो गया। वहां पुलिस थाने के बाहर सैकड़ो लोग धरने पर बैठ गए जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
नेशनल हाईवे पर पत्थर और लाठी-डंडों के साथ बैठ गए लोग
अब मामले में पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। पूरी घटना शहीद भंवर सिंह इंदिरा चौराहे पर हुई। यहां एक बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई थी जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने उसका चालान किया। जब पुलिस के सामने गाड़ी में बैठे लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। इसके बाद सभी पुलिस थाने पहुंच गए फिर वहां से नेशनल हाईवे संख्या 125 पर पत्थर और सब्जी के ठेले लगाकर उसे जाम कर दिया।
इलाके में तनाव...हर तरफ तैनात हैं पुलिस के जवान
पुलिस ने उन्हें समझाया तो फिर वहां से हटकर पुलिस थाने के बाहर बैठ गए। धरने पर बैठे रहने के दौरान किसी ने पुलिस की तरफ एक पत्थर फेंका और इसके बाद पुलिस ने भीड़ को वहां से खरीदने के लिए लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव खुद मौके पर पहुंचे और लगातार अब तक मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है जिसके चलते पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।