
कोटा. फिल्म अभिनेता अजय देवगन की सिंघम 2 मूवी तो आपको याद ही होगी। जिसमें अजय देवगन सड़क पर बाइक लेकर हुड़दंग मचाने वाले मनचलों को सबक सिखाते हैं। कुछ ऐसी ही कार्रवाई राजस्थान में एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा में हुई। यहां पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 99 लोगों को दबोचा है। इतना ही नहीं उनकी गाड़ियों और बाइक को भी जब्त किया है।
आते-जाते लोगों को करते हैं परेशान
पुलिस के अनुसार कोटा में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे थे जब मनचले रात के समय लोगों को परेशान करते थे। इसलिए पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की और लगातार कार्रवाई की।पुलिस ने जवाहर नगर राजीव गांधी नगर और अलग-अलग इलाकों में यह कार्रवाई की। जिसमें पावर बाइक, मॉडिफाइड बाइक आदि को जब्त किया गया है।
पुलिस के सामने हाथ-जोड़ मिन्नतें करते लोग
पुलिस के अनुसार आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। जब पुलिस ने वाहनों को जप्त किया तो उनके मालिक पुलिस के सामने मिन्नते करने लगे लेकिन पुलिस ने एक की भी नहीं सुनी। आपको बता दे कि इससे पहले राजस्थान के सीकर शहर में गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर के बाद भी पुलिस ने कुछ इसी तरह का अभियान चलाया। जहां भी पुलिस ने हजारों बाइकों को जप्त किया। हालांकि अब यह मामला ठंडे बस्ते में है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।