गर्म हवाओं का कहर, 44 डिग्री पार हुआ तापमान, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने बदला School का समय

Published : May 08, 2024, 09:21 PM ISTUpdated : May 08, 2024, 09:24 PM IST
garmi

सार

गर्मी का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही तीखी धूप निकलने के कारण बच्चों का स्कूल आनाजाना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण बच्चों को गर्मी से बचाने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

भरतपुर. राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी कहर बरसा रही है। हालात यह है कि अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार जा चुका है। गर्म हवाओं के कारण लोग लू की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के भरतपुर जिले में तीन दिन स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। हालांकि एक दिन परशुराम जयंती की छुट्टी रहेगी। वहीं दो दिन का सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अवकाश रखा गया है। इस प्रकार बच्चों को 9 से 11 मई तक तीन दिन गर्मी से राहत मिलेगी।

कलेक्टर ने बदला स्कूल का समय

राजस्थान के बीकानेर जिले में गर्म हवाओं को देखते हुए कलेक्टर नम्रता वृष्टि ने 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। इसके बाद स्कूल नहीं लगेगा। अगर कोई दोपहर 12 बजे बाद भी स्कूल संचालित करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

17 मई से होगी गर्मी की छुट्टी

आपको बतादें कि राजस्थान के सभी स्कूलों में 17 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी स्कूल लग रहे हैं। इस कारण भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल आवाजाही करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस कारण छोटे छोटे बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों की 16 मई तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : 34 साल के लवर का एग्रीमेंट, 7 रात पत्नी और 7 प्रेमिका के साथ गुजराने का वादा

जैसलमेर में बदला स्कूल का टाइम

इसी प्रकार जैसलमेर राजस्थान में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल का टाइम बदल दिया है। कलेक्टर प्रतापसिं​ह नाथावत ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों के स्कूल का टाइम सुबह 07.30 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक कर दिया है। 11 बजे बाद कोई भी स्कूल संचालित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : पति के सोने के बाद भी पत्नी आधी रात तक करती थी वो काम, पति की सेहत होने लगी खराब

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी