पहले उल्का पिंड गिरा, फिर पाताल में चले गए खेत, राजस्थान में आखिर यह क्या हो रहा...

Published : May 08, 2024, 06:16 PM IST
Strange incident

सार

राजस्थान में एक के बाद एक अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं। पहले देर रात में उल्का पिंड गिरा जिसके चलते कई खते पताल में समा गए। अब इनकी जांच की गई तो जमीन से रहस्यमयी बुलबुले निकल रहे हैं।

बाड़मेर. पिछले दिनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक देर रात उल्का पिंड गिरा। इसे गिरते हुए शूट किया गया और वीडियो तेजी से वायरल हुआ । उसके बाद बीकानेर जिले में हाईवे के नजदीक कई खेत पाताल में समा गए। इन दोनों घटनाओं की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि अब पिछले कुछ दिनों से झुंझुनू जिले में जमीन से बुलबुले निकल रहे हैं। जिस जगह पर यह बुलबुले निकल रहे हैं , वहां ना तो सीवर की लाइन है और ना ही पानी का कोई कनेक्शन । रेत में से हवा बुलबुले के रूप में निकलती जा रही है । प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। वह भी इस बारे में सही अनुमान नहीं लग पा रहे हैं।

झुंझुनू में जमीन से निकल रहे रहस्यमयी बुलबुले

दरअसल झुंझुनू जिले में स्थित मांडव रोड पर मान काम्प्लेक्स के नजदीक की यह पूरी घटना है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि करीब 6 से 7 दिन इसी तरह से यह बुलबुले निकल रहे हैं। कभी जमीन में इनकी संख्या ज्यादा हो जाती है, कभी यह कम हो जाते हैं। लेकिन उनके साथ-साथ जमीन भी नीचे जा रही है, इसके पीछे क्या कारण है यह किसी को पता नहीं है।

कोई कह रहा चमत्करा तो कोई कहता है यह साइंस

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटना जीवन में पहली बार देखी है । प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि फॉरेंसिक टीम वालों को इसकी जानकारी दी है , वे लोग जल्द ही जांच पड़ताल कर पता लगाएंगे कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है । लोग इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसके पीछे जादू टोना बता रहे हैं। लेकिन लोगों में यह दहशत और चर्चा दोनों का विषय बना हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह