राजस्थान में तो गजब हो गया: 7 दूल्हों को एक ही दुल्हन, लेकिन उसे तो 8वें की तलाश

राजस्थान समेत देश के कई राज्यों के इन दिनों लुटेरी दुल्हनों के गैंग सक्रिय हैं । जो कैश लेकर शादी करते हैं और शादी के बाद भी कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती हैं। एक ऐसी दुल्हन का खुलासा हुआ है, जिसने 7 दूल्हों से शादी की थी। 

 

चुरू (राजस्थान). विशाल, लक्ष्मण, भागीरथ, भादर सिंह ऐसे करीब 7 दूल्हे हैं, जो अपनी दुल्हन को तलाश रहे हैं । इन सभी की एक ही दुल्हन है जो अब आठवें दूल्हे की तलाश में प्लानिंग कर रही है। फिलहाल चुरू जिले के रतनगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है और इस केस के आधार पर अब जांच पड़ताल की जा रही है। पूरा मामला लुटेरी दुल्हन के गैंग से जुड़ा हुआ है।

दुल्हन ने सहेली के साथ मिलकर कर दिया कांड

Latest Videos

चुरु पुलिस का कहना है कि रतनगढ़ इलाके में रहने वाले भादर सिंह ने बीकानेर में रहने वाली वीरा से 8 अप्रैल को शादी की थी। शादी के बाद दुल्हन चूरू आकर रहने लगी। अगले ही दिन दुल्हन की मेघा नाम की एक सहेली आई जो दुल्हन के साथ रुकने की बातचीत करने लगी। जीजा ने उसे घर में रुकने की अनुमति दे दी, लेकिन इस रात दुल्हन और उसकी सहेली घर से लाखों रुपए कैश सोना, बटोरकर फरार हो गए। यह शादी ₹300000 देकर की गई थी इसका मुकदमा अब पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है।

बीकानेर, नागौर-चूरू और हरियाणा तक हंगामा

दूल्हे भादर सिंह का कहना है कि जब उसने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला वह सातवां दूल्हा है । जिसे दुल्हन ने ठगा है । इससे पहले दुल्हन ने हरियाणा के भागीरथ , बीकानेर के विशाल , नागौर के लक्ष्मण, चूरू के राजेश , बीकानेर के महिपाल और छठवीं शादी एक अन्य युवक से की है । इस दुल्हन ने 2 साल के दौरान ही सात शादियां कर ली और हर बार सुहागरात से ठीक पहले जेवर और कैश लेकर वह फरार हो गई। अब जो मुकदमा चुरु पुलिस ने दर्ज किया है, इस मुकदमे के आधार पर पुलिस ने फिर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है । दूल्हे भादर सिंह का कहना है उसे तो यह भी नहीं पता की लड़की का ओरिजिनल नाम वीरा है या फिर कुछ और है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?