
कोटा (kota news). कोटा पुलिस ने एक गैंग पकड़ी है। गैंग में एक आईपीएस और दो इंस्पेक्टर हैं। चौकिए मत... ये असली पुलिस नहीं बल्कि नकली हैं। ये इतने नकली हैं कि पार्क, रेस्टोरेंट में बैठने वाले प्रेमी जोड़ों से वसूली करते पकडे़ गए। खुद को पहले तो IPS बताया फिर शानदार अंग्रेजी बोली तो कांस्टेबल भी डर गए। वे बदमाश को बड़ा अधिकारी समझ सेल्यूट करते रहे। बाद में जब राज खुला तो सिपाहियों ने पूरी की पूरी गैंग की जोरदार खातिदारी कर डाली। मामला कोटा जिले के किशोरपुरा थाना इलाके का है। तीनों को शुक्रवार के दिन उन इलाकों में लेकर जाया गया जहां उन लोगों ने ठगी की थी।
कोटा में नकली आईपीएस बनकर कर रहा था ठगी
दरअसल किशोरपुरा इलाके में चंबल पावर हाउस क्षेत्र के आसपास कुछ दिनों से एक फर्जी आईपीएस और दो इंस्पेक्टर घूम रहे थे। यानि ये तीनों पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते और लोगों को ठगते। कोटा पुलिस ने बताया जो आईपीएस की वर्दी पहनकर घूमता था उसका नाम शिवा उर्फ गुड्डू है और दूसरा जो इंस्पेक्टर की वर्दी डाले घुमता था उसका नाम भवनेश है। दोनो बेरोजगार हैं और कोटा के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हैं।
राजस्थान में आईपीएस बनकर प्रेमी जोड़े को बनाते थे शिकार
पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़ों और अकेले बैठे लड़कों को ये टारगेट करते थे। थाने ले जाने की धमकी देते थे और माहौल खराब करने की बात करते थे। पहले फर्जी एसपी जाता था और अंग्रेजी में लड़के लड़कियों को धमकाता था। उसका बाद इंस्पेक्टर आता था और कहता था कि चलो थाने। फिर बाद में इंस्पेक्टर वसूली करता था। अगर कोई पैसा नहीं देता था तो उसके मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे। इनके पास से पुलिस की वर्दी, छह हजार रुपए और कुछ अन्य सामान मिला है। शुक्रवार के दिन कोर्ट में पेश कर दोनो को रिमांड पर लिया गया हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।