फिल्मी है कोटा की ये वारदातः तीसरी पास शख्स बन बैठा IPS, उसके बाद उसने जो किया वह शॉकिंग था

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहा तीसरी पास युवक खुद को आईपीएस बता कर प्रेमी कपल को ठगने लगा। आईपीएस समझ कांस्टेबल भी करते सेल्यूट। राज खुला तो उन्हीं पुलिसकर्मियों ने अच्छी खातिरदारी कर दी।

कोटा (kota news). कोटा पुलिस ने एक गैंग पकड़ी है। गैंग में एक आईपीएस और दो इंस्पेक्टर हैं। चौकिए मत... ये असली पुलिस नहीं बल्कि नकली हैं। ये इतने नकली हैं कि पार्क, रेस्टोरेंट में बैठने वाले प्रेमी जोड़ों से वसूली करते पकडे़ गए। खुद को पहले तो IPS बताया फिर शानदार अंग्रेजी बोली तो कांस्टेबल भी डर गए। वे बदमाश को बड़ा अधिकारी समझ सेल्यूट करते रहे। बाद में जब राज खुला तो सिपाहियों ने पूरी की पूरी गैंग की जोरदार खातिदारी कर डाली। मामला कोटा जिले के किशोरपुरा थाना इलाके का है। तीनों को शुक्रवार के दिन उन इलाकों में लेकर जाया गया जहां उन लोगों ने ठगी की थी।

कोटा में नकली आईपीएस बनकर कर रहा था ठगी

Latest Videos

दरअसल किशोरपुरा इलाके में चंबल पावर हाउस क्षेत्र के आसपास कुछ दिनों से एक फर्जी आईपीएस और दो इंस्पेक्टर घूम रहे थे। यानि ये तीनों पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते और लोगों को ठगते। कोटा पुलिस ने बताया जो आईपीएस की वर्दी पहनकर घूमता था उसका नाम शिवा उर्फ गुड्डू है और दूसरा जो इंस्पेक्टर की वर्दी डाले घुमता था उसका नाम भवनेश है। दोनो बेरोजगार हैं और कोटा के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हैं।

राजस्थान में आईपीएस बनकर प्रेमी जोड़े को बनाते थे शिकार

पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़ों और अकेले बैठे लड़कों को ये टारगेट करते थे। थाने ले जाने की धमकी देते थे और माहौल खराब करने की बात करते थे। पहले फर्जी एसपी जाता था और अंग्रेजी में लड़के लड़कियों को धमकाता था। उसका बाद इंस्पेक्टर आता था और कहता था कि चलो थाने। फिर बाद में इंस्पेक्टर वसूली करता था। अगर कोई पैसा नहीं देता था तो उसके मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे। इनके पास से पुलिस की वर्दी, छह हजार रुपए और कुछ अन्य सामान मिला है। शुक्रवार के दिन कोर्ट में पेश कर दोनो को रिमांड पर लिया गया हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!