कोटा में एक और NEET स्टूडेंट लगाई फांसी: क्यों नहीं थम रहा शिक्षा नगरी में छात्रों की मौत का सिलसिला

शिक्षा नगरी कोटा से एक बार फिर दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां नीट की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट ने फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। वह दो महीने पहले ही उदयपुर से कोटा आया था।

कोटा (राजस्थान). कोटा में पूरे देश से डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आने वाले छात्र तनाव बढ़ा रहे हैं। इस साल में कोटा जिले में जितने सुसाइड हुए हैं, इतने इससे पहले कभी नहीं हुए हैं। पुलिस, प्रशासन, कोचिंग संस्थान सब मिलकर बच्चों की जान बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं लेकिन बात बन नहीं रही है । कोटा में आज फिर से एक छात्र के सपने टूट गए। उसकी लाश फंदे से लटकी हुई मिली । जवान बेटे की लाश देखकर परिवार वालों के पास रोने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा था। बेटे को डॉक्टर, इंजीनियर बनने भेजा था लेकिन अब परिवार उसकी लाश लेकर रवाना हो रहा है।

2 महीने पहले ही कोटा में शिफ्ट हुआ था छात्र

Latest Videos

कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाले छात्र मेहुल की आज मौत हो गई । मेहुल राजस्थान के उदयपुर जिले से 2 महीने पहले ही कोटा में शिफ्ट हुआ था। परिवार ने उसकी कोचिंग और रहने का इंतजाम किया था। लेकिन परिवार को नहीं पता था कि बेटे के मन में क्या चल रहा है ।

मेहुल वैष्णव सिर्फ 18 साल का था, उदयपुर से आया था कोटा

विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बताया कि मेहुल वैष्णव सिर्फ 18 साल का था। वह उदयपुर जिले के सलूंबर थाना इलाके में एक कॉलोनी में रहता था । 2 महीने पहले नीट की कोचिंग करने के लिए वह कोटा आया था और कोटा में विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में स्थित वैष्णव समाज के हॉस्टल में वह कमरे में रह रहा था। कल रात उसने अपने साथियों के साथ डिनर किया था। उसके बाद सभी सोने चले गए थे । सवेरे सभी को तय समय पर कोचिंग जाना था। लेकिन मेहुल अपने कमरे से बाहर ही नहीं आया।

कोटा की हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली छात्र की लाश

उसके साथ पढ़ने वाले छात्र उसे बुलाने के लिए उसके कमरे तक गए तो कमरा अंदर से बंद था । मेहुल को फोन किए गए, उसने फोन नहीं उठाया। दरवाजे बजाए गए दरवाजा नहीं खोला गया । बाद में हॉस्टल संचालकों को बुलाया गया। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो सामने मेहुल की लाश पंखे के फंदे से लटकी हुई थी । दोपहर 2:00 बजे बाद शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार उदयपुर से कोटा पहुंच चुका है।

दो दिन पहले कोटा में बिहार छात्रा की हुई थी मौत

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले भी कोटा में एक कोचिंग छात्र्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। बिहार की रहने वाली 17 साल की मुस्कान अपने रूम में बेहोश पड़ी हुई थी। उसे खून की उल्टियां हुई थी। अस्पताल ले जाने तक उसकी जान जा चुकी थी। परिवार ने बताया था कि करीब 10 साल पहले उसने बाईपास सर्जरी करवाई थी ।

कोटा पुलिस ने जारी किया छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर

2 दिन पहले ही कोटा पुलिस ने कोटा जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक मोबाइल नंबर जारी किया है और इसे सभी कोचिंग तक पहुंचा दिया गया है । यह नंबर पुलिस का है और अगर कोई छात्र तनाव में रहता है तो इस नंबर पर वह मदद ले सकता है । लेकिन मेहुल ने इस नंबर को डायल करने से अच्छा मौत को गले लगाना सही समझा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!