इंतजार खत्मः राजस्थान में इस दिन से महिलाओं को मिलने लगेंगे फ्री मोबाइल, जानिए किन-किन को मिलेगा स्मार्टफोन

राजस्थान में CM गहलोत ने एक साल पहले महिलाओं को फ्री मोबाइल देने की घोषणा दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से वह काम पूरा नहीं हो पाया। लेकिन अब इस चुनावी साल में फ्री स्मार्टफोन बांटने की घोषणा पूरी होने जा रही जिसकी डेट भी आ गई है। जानिए कौन होंगे पात्र।

उदयपुर, 27 जून. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 1 साल पहले राजस्थान में महिलाओं को निशुल्क मोबाइल देने की घोषणा की। हालांकि टेंडर प्रक्रिया और मोबाइल प्रोडक्शन में देरी होने के चलते यह घोषणा समय पर पूरी नहीं हो पाई। लेकिन अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा पूरी होने जा रही है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अब राजस्थान में 25 जुलाई से महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दिए जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इन मोबाइल फोन में 3 साल का इंटरनेट भी फ्री होगा।

झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच CM गहलोत ने बताई फ्री मोबाइल की डेट

Latest Videos

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में यह बात कही है। जहां वह एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पहले फेज में राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दिए जाएंगे। हालांकि अभी सीएम अशोक गहलोत ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिरकार मोबाइल बांटने का काम कौन सी एजेंसी करेगी।

इन केंद्रों से बांटे जाएंगे महिलाओं को फ्री मोबाइल

लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो राजस्थान सरकार इन मोबाइल फोन का वितरण या तो आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए करेगी या फिर सरकारी अधिकारी खुद गांव-गांव में कैंप लगाकर इन मोबाइल फोन का वितरण करेंगे। इस मोबाइल से एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी तो आसान होगी ही वहीं इससे सरकार को ही फायदा है। जानकार सूत्र बताते हैं कि इस मोबाइल फोन में ज्यादातर सरकारी एप्स होंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रचार का पूरा मटेरियल होगा। ऐसे में न चाहते हुए भी लोगों से देखेंगे।

फ्री मोबाइल के लिए महिलाओं को ये शर्त करना होगा पूरा

राजस्थान में यह मोबाइल फोन 1 करोड़ महिलाओं को मिलेगा। जो भामाशाह कार्ड धारक है। हालांकि माना जा रहा है पहले मोबाइल फोन का वितरण शहरी इलाकों में किया जाएगा। वहीं इस मामले में भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार अब जनता के पैसों को बर्बाद करने में लगी हुई है। सीएम अशोक गहलोत के प्रचार के खातिर राजस्थान में घर-घर में लोगों को फोन दे रहे हैं। चुनाव के दौरान इन्हीं में ही वह कांग्रेस के समर्थन में वोट करने के लिए मैसेज और फोन भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान सरकार 1.33 करोड़ महिलाओं को देगी स्मार्टफोन, 3 साल तक इंटरनेट भी फ्री...जानिए कैसे और किन्हें मिलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका