कोटा में ITI छात्र की आंखों में गोली मारी, दिल दहला देने वाली थी यह मौत

राजस्थान के कोटा में 22 साल के आईटीआई छात्र रोहित मीणा की आंखों में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना कोथून थाना के तालेड़ा गांव में हुई, जिससे शहर में रोष फैल गया है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 12, 2024 1:38 PM IST

कोटा. राजस्थान का कोटा शहर डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की खान है। पूरे देश से हर साल करीब 2 लाख छात्र इंजीनियरिंग और एमबीबीएस करने के लिए कोटा आते हैं। हर साल बड़ी संख्या में छात्र इसमें सफल भी होते हैं, लेकिन पढ़ाई के साथ ही कोटा अपराधी गतिविधियों के लिए भी फेमस है।‌ राजस्थान का कोटा शहर ऐसा है जहां चाकू बाजी की वारदात पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा है । इसी तरह का एक और आपराधिक मामला अब सामने आया है। इसमें 22 साल के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है । हत्या के बाद रोष फैल रहा है । मृतक का आज अंतिम संस्कार किया जाना है ।

कोटा में दोस्तों के साथ घूमने गया था और मार दी गोली

Latest Videos

कोटा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कोथून थाना के तालेड़ा गांव का पूरा घटनाक्रम है । कल रात को अरण्य गांव निवासी रोहित मीणा अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकला था। परिवार को जल्द ही लौटकर आने की बात कही थी । रोहित के चाचा गेंद बिहारी लाल मीणा ने कहा कि हमारा बच्चा आईटीआई कर रहा था। साथ में खेती-बाड़ी का काम भी देखा था। उसकी आंख में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई । उसकी लाश देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए । उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था ।

छात्र को गोली मरने वाले हैं हिस्ट्रीशीटर?

उधर पुलिस ने आज दोपहर में इस मामले में दूसरे पक्ष के रोहित मीणा, शरणजीत सिंह समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है । इनमें शरणजीत हिस्ट्रीशीटर है । उसके ऊपर कोटा में कई मुकदमे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कल रात को ढाबे पर खाना खाने के दौरान शरणजीत पक्ष की रोहित मीणा पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी और उसके बाद रोहित मीणा को घेर कर पीटा गया और बेहद नजदीक से उसकी आंखों में गोली मार दी गई । गोली दिमाग को चीरते हुए पीछे की तरफ निकल गई ।

तारखेडा गांव में हाईवे पर हुआ हंगामा

रोहित के दोस्त नरेंद्र मीणा ने पुलिस को बताया कि कल रात हम हाईवे के नजदीक तारखेडा गांव के पास शयाम रसोई में खाना खाने आए थे , लेकिन दूसरे रोहित मीणा पक्ष में जानबूझकर हाथापाई की और फिर मारपीट करते हुए हमारे रोहित की हत्या कर दी । पुलिस का मानना है दोनों पक्षों में पुराने किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

कोरोना बना अभिशापः कोटा में लेडी प्रोफेसर की एक झकटे में मौत, ढाई साल की बेटी के सिर से उठा मां का छाया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News