कोटा में ITI छात्र की आंखों में गोली मारी, दिल दहला देने वाली थी यह मौत

Published : Jul 12, 2024, 07:08 PM IST
Rohit Meena murder Kota

सार

राजस्थान के कोटा में 22 साल के आईटीआई छात्र रोहित मीणा की आंखों में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना कोथून थाना के तालेड़ा गांव में हुई, जिससे शहर में रोष फैल गया है। 

कोटा. राजस्थान का कोटा शहर डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की खान है। पूरे देश से हर साल करीब 2 लाख छात्र इंजीनियरिंग और एमबीबीएस करने के लिए कोटा आते हैं। हर साल बड़ी संख्या में छात्र इसमें सफल भी होते हैं, लेकिन पढ़ाई के साथ ही कोटा अपराधी गतिविधियों के लिए भी फेमस है।‌ राजस्थान का कोटा शहर ऐसा है जहां चाकू बाजी की वारदात पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा है । इसी तरह का एक और आपराधिक मामला अब सामने आया है। इसमें 22 साल के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है । हत्या के बाद रोष फैल रहा है । मृतक का आज अंतिम संस्कार किया जाना है ।

कोटा में दोस्तों के साथ घूमने गया था और मार दी गोली

कोटा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कोथून थाना के तालेड़ा गांव का पूरा घटनाक्रम है । कल रात को अरण्य गांव निवासी रोहित मीणा अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकला था। परिवार को जल्द ही लौटकर आने की बात कही थी । रोहित के चाचा गेंद बिहारी लाल मीणा ने कहा कि हमारा बच्चा आईटीआई कर रहा था। साथ में खेती-बाड़ी का काम भी देखा था। उसकी आंख में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई । उसकी लाश देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए । उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था ।

छात्र को गोली मरने वाले हैं हिस्ट्रीशीटर?

उधर पुलिस ने आज दोपहर में इस मामले में दूसरे पक्ष के रोहित मीणा, शरणजीत सिंह समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है । इनमें शरणजीत हिस्ट्रीशीटर है । उसके ऊपर कोटा में कई मुकदमे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कल रात को ढाबे पर खाना खाने के दौरान शरणजीत पक्ष की रोहित मीणा पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी और उसके बाद रोहित मीणा को घेर कर पीटा गया और बेहद नजदीक से उसकी आंखों में गोली मार दी गई । गोली दिमाग को चीरते हुए पीछे की तरफ निकल गई ।

तारखेडा गांव में हाईवे पर हुआ हंगामा

रोहित के दोस्त नरेंद्र मीणा ने पुलिस को बताया कि कल रात हम हाईवे के नजदीक तारखेडा गांव के पास शयाम रसोई में खाना खाने आए थे , लेकिन दूसरे रोहित मीणा पक्ष में जानबूझकर हाथापाई की और फिर मारपीट करते हुए हमारे रोहित की हत्या कर दी । पुलिस का मानना है दोनों पक्षों में पुराने किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

कोरोना बना अभिशापः कोटा में लेडी प्रोफेसर की एक झकटे में मौत, ढाई साल की बेटी के सिर से उठा मां का छाया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी