पति को मिली 7 साल की सजा, पत्नी मरकर भी खुश..गुनाह खतरनाक था

Published : May 06, 2025, 11:19 AM ISTUpdated : May 06, 2025, 11:33 AM IST
Kota News

सार

Kota Dowry Murder Case update : कोटा में दहेज हत्या मामले में पति को 7 साल की सजा। 5 साल पहले हुई शादी के बाद से पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बाइक और पैसे न लाने पर हत्या कर दी गई।

कोटा. Kota Dowry Murder Case update : राजस्थान के कोटा जिले में एक दहेज हत्या के पुराने मामले में न्यायालय ने अहम फैसला सुनाया है। महिला उत्पीड़न क्रम-2 कोर्ट ने आरोपी पति धर्मराज उर्फ दीपक (30) को अपनी पत्नी मन्नी बाई की हत्या का दोषी पाते हुए 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक रामेत कुमार सैनी ने बताया कि यह मामला नवंबर 2020 में सामने आया था, जब मृतका के पिता प्रभुलाल ने कोर्ट में परिवाद दायर किया।

दहेज में नहीं मिली बाइक तो पत्नी को मार डाला

उन्होंने बताया कि मन्नी बाई की शादी पांच साल पहले धर्मराज से हुई थी और शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी लगातार 50 हजार रुपये नकद और एक बाइक की मांग कर रहा था। प्रभुलाल के अनुसार, जून 2020 में धर्मराज ने एक शपथ पत्र के माध्यम से माफीनामा दिया और दुबारा प्रताड़ित न करने का वादा किया, लेकिन यह वादा कुछ ही समय में टूट गया। राखी से पहले मन्नी ने मायके आने की बात कही थी, पर दो दिन बाद उसकी संदिग्ध मौत की सूचना मोड़क पुलिस से मिली। मन्नी अपने ससुराल में मृत अवस्था में पाई गई थी और उसके गले पर चोट के स्पष्ट निशान थे। 

अब कोटा के कोर्ट ने किया इंसाफ

पुलिस जांच में हत्या की पुष्टि होने पर धर्मराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया और कोर्ट में चालान पेश किया गया। 16 गवाहों और 25 दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची