कोटा. हम बात कर रहे हैं एजुकेशन सिटी के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध कोटा शहर की। राजस्थान के कोटा शहर में इस बार इतने कोबरा सांप मिले हैं जितने पहले कभी नहीं पकड़े गए। 10 से ज्यादा इसने कैचर्स ने करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सांप पकड़े हैं। इनमें से 99 फ़ीसदी सांप कोबरा है । शनिवार और रविवार को फिर से कोबरा सांप पकड़े गए हैं । जहरीले सांप की पूरी फैमिली जज साहब के बंगले में आराम कर रही थी ।
वीआईपी इलाके में ठहरा था सांपों का परिवार
दरअसल शहर के नयापुरा वीआईपी इलाके में सिविल लाइंस कॉलोनी का यह पूरा मामला है। यहां रहने वाले जिला न्यायाधीश के घर में किचन के पास कोबरा सांप होने पर स्नेक कैचर गोविंद को बुलाया गया था। गोविंद ने एक सांप पकड़ा और उसे लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया । उसे लगा उसका काम खत्म हो गया ,लेकिन ऐसा नहीं था ।
4 घंटे तक पूरे बंगले में सर्चिंग
कुछ देर में ही जज साहब के स्टाफ ने फिर से गोविंद को फोन किया। पता चला जिस कोबरा को छोड़कर आए थे उसे तलाश करते हुए कई सांप वहां आ गए । गोविंद ने जज साहब के बंगले से दो और कोबरा सांप पकड़े। उसके अलावा करीब 4 घंटे तक पूरे बंगले में सर्चिंग की। इस दौरान पूरी फैमिली बाहर खड़ी रही । जज के बंगले से तीन बड़े सांप पकड़े गए। यह पूरी फैमिली थी हालांकि अभी भी और सांप होने का अंदेशा है ।
करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सांप पकड़े गए
उल्लेखनीय है कोटा का नया पुरा , लाडपुरा और आसपास का इलाका पिछले 3 महीने से चर्चा में है। यह इलाके जंगल क्षेत्र के नजदीक है । इस कारण इन इलाकों से करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सांप पकड़े गए हैं। यह सांप जंगल के अपने बिलों को छोड़कर लोगों के घरों में घुस गए थे। पिछले साल की तुलना में इनकी संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है।