
कोटा. आपने राजस्थान में एसिड अटैक के कई मामले सुने होंगे। जहां बदमाश लड़के, लड़कियों पर एसिड फेंककर चले जाते हैं। राजस्थान के कोटा से एक एसिड अटैक का ऐसा मामला सामने आया है, जहां अटैक किसी लड़की पर नहीं बल्कि एक लड़के पर उसके ही ससुर के द्वारा करवाया गया है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
कोटा के भरे बाजार में पानी की तरह फेंका एसिड
एसिड अटैक का शिकार हुए युवक का नाम नवाजिश है जो कोटा के श्रीपुरा इलाके का रहने वाला है। वह पिछले कई सालों से कोटा में ही कर बाजार में काम करता है। इस पर कोटा के बोरखेड़ा इलाके में तेजाब फेंक दिया गया। जिससे कि नवाजिश का चेहरा काफी झुलस गया। घटना के बाद एसिड फेंकने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया।
बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ दर्ज कराया केस
आसपास के लोग पीड़ित युवक को अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे एडमिट करवाया। अस्पताल में नवाजिश की पत्नी लवली ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर हमला उसके ही पिता ने करवाया है। क्योंकि लवली ने काफी दिन पहले नवाजिश से लव मैरिज की थी और इस लव मैरिज से लवली के घरवाले खुश नहीं थे।
पिता कांग्रेस के नेता है वह पति को मरवाना चाहते हैं...
लवली का कहना है कि शादी के बाद से लगातार हम दोनों पर नजर रखी जा रही थी। हमारे घर के पड़ोस में ही एक महिला को किराए पर रखा गया था। जो दिन-रात लवली और नवाजिश पर नजर रखती थी। लवली का कहना है कि उनके पिता कांग्रेस के नेता है उन्होंने अपने साथियों के यह एसिड फिंकवाया है।
जानिए क्या कहता है कानून
कानूनी एक्सपर्ट बताते हैं कि बालिग होने के बाद यदि लड़का और लड़की अपनी मर्जी से शादी करते हैं तो घरवाले कुछ नहीं कर सकते। यदि दोनों परिवार से अलग रहना चाहते हैं तो वह अलग भी रह सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।