ऑनलाइन शॉपिंग का खौफनाक सच: ऑर्डर करने से पहले यह जरूरी बातें जान लीजिए

Published : Dec 03, 2024, 12:31 PM IST
shopping online

सार

कोटा में ऑनलाइन फ़ोन मंगवाया, मिला साबुन! युवक ने ₹22,950 चुकाए, अब पुलिस से लगाई गुहार। क्या है पूरा मामला?

कोटा. आजकल के डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की ज़िंदगी को बहुत आसान बना दिया है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी पसंदीदा चीज़े खरीद सकता है, लेकिन इसके साथ ही एक समस्या भी उभर रही है और वह है साइबर फ्रॉड। हाल ही में एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को प्रतिष्ठित ऑनलाइन मार्केटप्लेस से मोबाइल फोन की जगह साबुन का पैकेट मिला।

क्रेडिट कार्ड से 22,950 रुपये का चुकाया था बिल

राजस्थान के कोटा जिले के किशोरपुरा इलाके के रहने वाले आरिफ हुसैन ने 23 जून को अमेजन से एक स्मार्टफोन खरीदी थी। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से 22,950 रुपये का भुगतान किया था और कुछ ही दिनों में उनका पैकेट डिलीवर हो गया। लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला,उन्हें उसमें मोबाइल की जगह नहाने वाला साबुन मिला। यह देखकर आरिफ का विश्वास टूट गया और उन्होंने तुरंत अमेजन से संपर्क किया।

ना अमेजन ने कुछ किया और ना पुलिस ने…

आरिफ ने अमेजन को कई बार मेल किया और मामले की शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें केवल तारीख दी जाती रही। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस के पास भी इस मामले का कोई ठोस समाधान नहीं था। आरिफ ने लगभग 5 महीने तक पुलिस थाने और चौकी के चक्कर लगाए, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। अंत में उन्होंने एसपी से इस मामले की शिकायत की और अब यह मामला साइबर पुलिस के पास पहुंच चुका है।

ओटीपी पूछा और फिर हो गया खेल

आरिफ ने बताया कि पार्सल देने जो युवक आया था उसने पार्सल देने के तुरंत बाद ओटीपी पूछा और फिर वह चला गया। उसके जाने के तुरंत बाद पार्सल खोल लिया, उसमेंं साबुन मिला। उस युवक को तलाश भी, आसपास की कॉलोनियों में उसके बारे में पूछताछ भी की लेकिन वह नहीं मिला। अब पैसा भी चला गया है और फोन भी नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें-भाई रोजाना बहन से बनाता संबंध, मामा की जगह बन गया बाप...किसी को पता भी नहीं

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर