ऑनलाइन शॉपिंग का खौफनाक सच: ऑर्डर करने से पहले यह जरूरी बातें जान लीजिए

कोटा में ऑनलाइन फ़ोन मंगवाया, मिला साबुन! युवक ने ₹22,950 चुकाए, अब पुलिस से लगाई गुहार। क्या है पूरा मामला?

कोटा. आजकल के डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की ज़िंदगी को बहुत आसान बना दिया है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी पसंदीदा चीज़े खरीद सकता है, लेकिन इसके साथ ही एक समस्या भी उभर रही है और वह है साइबर फ्रॉड। हाल ही में एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को प्रतिष्ठित ऑनलाइन मार्केटप्लेस से मोबाइल फोन की जगह साबुन का पैकेट मिला।

क्रेडिट कार्ड से 22,950 रुपये का चुकाया था बिल

राजस्थान के कोटा जिले के किशोरपुरा इलाके के रहने वाले आरिफ हुसैन ने 23 जून को अमेजन से एक स्मार्टफोन खरीदी थी। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से 22,950 रुपये का भुगतान किया था और कुछ ही दिनों में उनका पैकेट डिलीवर हो गया। लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला,उन्हें उसमें मोबाइल की जगह नहाने वाला साबुन मिला। यह देखकर आरिफ का विश्वास टूट गया और उन्होंने तुरंत अमेजन से संपर्क किया।

Latest Videos

ना अमेजन ने कुछ किया और ना पुलिस ने…

आरिफ ने अमेजन को कई बार मेल किया और मामले की शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें केवल तारीख दी जाती रही। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस के पास भी इस मामले का कोई ठोस समाधान नहीं था। आरिफ ने लगभग 5 महीने तक पुलिस थाने और चौकी के चक्कर लगाए, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। अंत में उन्होंने एसपी से इस मामले की शिकायत की और अब यह मामला साइबर पुलिस के पास पहुंच चुका है।

ओटीपी पूछा और फिर हो गया खेल

आरिफ ने बताया कि पार्सल देने जो युवक आया था उसने पार्सल देने के तुरंत बाद ओटीपी पूछा और फिर वह चला गया। उसके जाने के तुरंत बाद पार्सल खोल लिया, उसमेंं साबुन मिला। उस युवक को तलाश भी, आसपास की कॉलोनियों में उसके बारे में पूछताछ भी की लेकिन वह नहीं मिला। अब पैसा भी चला गया है और फोन भी नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें-भाई रोजाना बहन से बनाता संबंध, मामा की जगह बन गया बाप...किसी को पता भी नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts