कोटा में पूरा नहीं हो रहा मौत का कोटा: NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, पिता रोते हुए बोले-बता देता तो..

Published : Feb 24, 2023, 06:34 PM IST
suicide

सार

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां फिर परीक्षा के तनाव के चलते एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। पीड़ित पिता रोते हुए बोले- बता देता इतना तनाव है तो हम वापस घर बुला लेते। कम से कम बेटा तो नहीं खोना पड़ता।

कोटा (kota). शिक्षा की नगरी यानि राजस्थान का कोटा जिला...। हजारों की संख्या में देश विदेश के छात्र यहां डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन अब कई स्टूडेंट इस सपने को बीच में ही छोड़ देते हैं और कई तो पढ़ाई के दबाव के चलते जान दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया जहां एक और छात्र ने इसी कारण जान दी है। करीब चैबीस घंटे तक उसका कमरा बंद रहा तो उसके साथियों ने हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी। संचालक ने जबरन कमरा खोला तो 17 साल का अभिषेक फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना दी गई तो कोटा जिले की कुन्हाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आज शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

युवक गुरुवार रात रूम से बाहर नहीं आया तो साथियों को हुई चिंता

पुलिस ने बताया कि यूपी के बदायूं निवासी 17 साल के अभिषेक ने सुसाइड़ कर लिया। बुधवार रात से गुरुवार रात तक उसका कमरा बंद था। दोस्तों को चिंता होने लगी तो हॉस्टल संचालक को सूचना दी। लाश को गुरुवार रात नीचे उतारा गया और मुर्दाघर में रखवाया गया। आज यूपी से आए परिजनों को लाश सौंप दी गई। लाश के पास ही सुसाइड़ नोट मिला जिसमें पढ़ाई का दबाव होने की बात लिखी है। पिता के लिए लिखा कि आपने इतना प्यार दिया मै ही इस काबिल नहीं निकला।

बेटे के मौत का सुन रोते हुए पिता बोले- पढ़ने भेजा था सोचान हीं था ये होगा

उधर बेटे की लाश को देखकर फूट फूट कर रोए पिता ने पुलिस को कहा कि हमने तो बेटे को पढ़ने और काबिल बनने के लिए भेजा था। नीट की तैयारी करना उसका खुद का ही फैसला था। बेटे के हर फैसले के साथ थे हम और उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी कर रहे थे। लेकिन वह इस तरह से चला जाएगा यह सपने में भी नहीं सोचा था। बेटा पिता की अर्थी उठा रहा यह तो सुना था लेकिन अब पिता बेटे की अर्थी उठाएगा......। कोटा में पिछले कुछ सप्ताह में दर्जन भर से भी ज्यादा छात्र सुसाइड़ कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े- सुसाइड सिटी बनती जा रही कोटा: छात्र-बोले दिल टूट रहा क्या करें...यह स्टोरी पढ़ कैंसिल कर देंगे मरने का प्लान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद