कोटा में पूरा नहीं हो रहा मौत का कोटा: NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, पिता रोते हुए बोले-बता देता तो..

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां फिर परीक्षा के तनाव के चलते एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। पीड़ित पिता रोते हुए बोले- बता देता इतना तनाव है तो हम वापस घर बुला लेते। कम से कम बेटा तो नहीं खोना पड़ता।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 24, 2023 1:04 PM IST

कोटा (kota). शिक्षा की नगरी यानि राजस्थान का कोटा जिला...। हजारों की संख्या में देश विदेश के छात्र यहां डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन अब कई स्टूडेंट इस सपने को बीच में ही छोड़ देते हैं और कई तो पढ़ाई के दबाव के चलते जान दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया जहां एक और छात्र ने इसी कारण जान दी है। करीब चैबीस घंटे तक उसका कमरा बंद रहा तो उसके साथियों ने हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी। संचालक ने जबरन कमरा खोला तो 17 साल का अभिषेक फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना दी गई तो कोटा जिले की कुन्हाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आज शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

युवक गुरुवार रात रूम से बाहर नहीं आया तो साथियों को हुई चिंता

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि यूपी के बदायूं निवासी 17 साल के अभिषेक ने सुसाइड़ कर लिया। बुधवार रात से गुरुवार रात तक उसका कमरा बंद था। दोस्तों को चिंता होने लगी तो हॉस्टल संचालक को सूचना दी। लाश को गुरुवार रात नीचे उतारा गया और मुर्दाघर में रखवाया गया। आज यूपी से आए परिजनों को लाश सौंप दी गई। लाश के पास ही सुसाइड़ नोट मिला जिसमें पढ़ाई का दबाव होने की बात लिखी है। पिता के लिए लिखा कि आपने इतना प्यार दिया मै ही इस काबिल नहीं निकला।

बेटे के मौत का सुन रोते हुए पिता बोले- पढ़ने भेजा था सोचान हीं था ये होगा

उधर बेटे की लाश को देखकर फूट फूट कर रोए पिता ने पुलिस को कहा कि हमने तो बेटे को पढ़ने और काबिल बनने के लिए भेजा था। नीट की तैयारी करना उसका खुद का ही फैसला था। बेटे के हर फैसले के साथ थे हम और उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी कर रहे थे। लेकिन वह इस तरह से चला जाएगा यह सपने में भी नहीं सोचा था। बेटा पिता की अर्थी उठा रहा यह तो सुना था लेकिन अब पिता बेटे की अर्थी उठाएगा......। कोटा में पिछले कुछ सप्ताह में दर्जन भर से भी ज्यादा छात्र सुसाइड़ कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े- सुसाइड सिटी बनती जा रही कोटा: छात्र-बोले दिल टूट रहा क्या करें...यह स्टोरी पढ़ कैंसिल कर देंगे मरने का प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन