REET Exam:देने जा रहे हैं पेपर तो यह खबर आपके लिए है जरूरी, पढ़ ले यह 7 बिंदु नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानी

राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। एग्जाम देने वाले 9 लाख युवाओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। पेपर देने से पहले स्टूडेंट्स पढ़ ले यह 7 बिंदु नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 24, 2023 12:18 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में शिक्षकों के 48000 पदों के लिए कल से रीट भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। 25 फरवरी से शुरू होने वाली है परीक्षा करीब 7 दिन जारी रहने वाली है। इस परीक्षा के लिए सरकार ने नकल रोकने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। नकल रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। अगर आप या आपके परिवार में भी किसी ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो उनके लिए परीक्षा से संबंधित यह गाइडलाइन जानना जरूरी है।

परीक्षा से पहले कैंडिडेट जाने यह 7 बिंदु....

नंबर 1

रीट परीक्षा के लिए सरकार ने ड्रेस कोड तय कर दिया है। कोट, मफलर, स्वेटर, जैकेट पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की मंजूरी नहीं है। हालांकि मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

नंबर 2

परीक्षा के दौरान बिना जेब वाला शर्ट और बिना जेब वाला स्वेटर पहनने की अनुमति है। महिलाओं के लिए बिना जेब वाला स्वेटर और बिना जेब वाला कुर्ता पहनने की अनुमति है। महिलाएं रबड़ बैंड या क्लिप बालों में लगा सकती हैं।

नंबर 3

ब्रेसलेट, हाथ घड़ी, अंगूठी, चैन या किसी भी तरह की अन्य ज्वेलरी पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं है।

नंबर 4

परीक्षा में बैठने वाले शिख उम्मीदवार धर्म के चिन्ह पहनकर परीक्षा दे सकते हैं, हालांकि पहले जांच पड़ताल करानी होगी।

नंबर 5

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को नीले रंग का एक पारदर्शी pen ले जाने की इजाजत है. इसके अलावा पानी की बोतल, केलकुलेटर, मोबाइल फोन, नोट बुक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बेल्ट भी अलाउड नहीं है।

नंबर 6

परीक्षा केंद्र में अपनी फोटो वाली आईडी ले जाना जरूरी है . जो फोटो पहचान पत्र में है अगर वही रहती है तो ज्यादा सुविधा है .

नंबर 7

यह बिंदु सबसे जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा, एक घंटा पहले सेंटर बंद कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े- RPSC पेपर लीक री एग्जाम अपडेटः 29 जनवरी को होगा कैंसिल हुआ पर्चा, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शेड्यूल किया जारी

Share this article
click me!