कोटा में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी: किसी का हाथ टूटा-किसी का फटा सिर, मौत भी..

कोटा में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई, जिसमें लगभग 50-60 बच्चे घायल हुए और एक बच्चे की मौत हो गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घायल बच्चों से अस्पताल में मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 21, 2024 12:00 PM IST / Updated: Oct 21 2024, 07:14 PM IST

कोटा (राजस्थान). कोटा में एक भयावह हादसे में एक स्कूल बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण सड़क से लगभग दस फीट नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत की खबर है, जबकि लगभग 50 से 60 बच्चे घायल हुए हैं। क्षेत्रीय पार्षद लूटर सैनी ने बताया कि सभी घायल बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस वजह से हादसे का शिकार हो गई बस

Latest Videos

यह घटना अभेडा बायोलॉजिकल पार्क सर्किल के पास हुई, जो कोटा शहर से डाबी की ओर जाती है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह एक तेज मोड़ है, जिससे बस अनियंत्रित होकर गिर गई। राहगीरों ने शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया।

बच्चे छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन…

घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजनों में घबराहट फैल गई। मौके पर स्कूल प्रशासन भी पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि यह बस सत्यम पब्लिक स्कूल की थी, जिसमें बच्चे छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। नांता थाना प्रभारी नवल शर्मा ने घटना की पुष्टि की और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लोकसभा स्पीकर बिरला बच्चों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

उधर, कोटा निवासी लोकसभा स्पीकर बिरला ने कुन्हाड़ी स्थित निजी अस्पताल जाकर घायल बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया। बिरला ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है, और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, 7 लोगों की मौत के बाद अमित शाह ने दे दिया अल्टीमेटम
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
दिल्ली में नुकसान पहुंचाना नहीं कुछ और ही था आतंकियों का मकसद! बड़ी वजह आ गई सामने
'दिल्ली का हाल मुंबई के अंडरवर्ल्ड जैसा' दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ती घटनाओं पर उठाए कई सवाल