यात्रियों से भरी ट्रेन सुनसान इलाके में खड़ी थी, तभी फट गया डीजल टैंक फिर...

सीकर के फतेहपुर में रविवार रात एक डेमू ट्रेन का डीजल टैंक फट गया, जिससे ट्रैक पर डीजल फैल गया। स्थानीय लोग बर्तन लेकर डीजल लूटने पहुंचे और रेलवे कर्मचारियों के रोकने के बावजूद डीजल भरते रहे।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में एक अनोखी घटना घटित हुई, जब रविवार रात एक ट्रेन के इंजन का डीजल टैंक और पाइप फट गए। इससे ट्रैक पर डीजल गिरने लगा, जिससे आसपास के लोगों में उसे बटोरने की होड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और अन्य बर्तनों के साथ वहां पहुंचकर डीजल भरना शुरू कर दिया।

डेमू ट्रेन का डीजल टैंक फटने से हुआ हादसा

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, सीकर से चूरू जा रही पैसेंजर डेमू ट्रेन का डीजल टैंक फटने के कारण यह घटना हुई। ट्रेन ट्रैक पर रुक गई, जिससे काफी मात्रा में डीजल रिसने लगा। रेल कर्मचारियों के पास रिसाव रोकने के लिए कोई उपकरण नहीं था। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और डीजल भरने में जुट गए।

 ट्रेने में बैठे यात्री बुरी तरह डरे-सहमे थे…

इस बीच, ट्रेन के लेट होने से उसमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री ट्रेन में ही बैठे रहे, जबकि कुछ ने अन्य वाहनों से जाने का निर्णय लिया। रेल प्रबंधन को इस स्थिति का सामना करने में काफी समय लगा। जब तक रेलवे का तकनीकी स्टाफ वहां पहुंचा, तब तक डीजल का रिसाव जारी रहा, जिससे ट्रैक पर भारी मात्रा में डीजल इकट्ठा हो गया।

जिसे जो बर्तन मिला वो लेकर डीजल भरने टूट पड़ा

देर रात तक लोग रेलवे ट्रैक पर जमे रहे, बर्तनों में डीजल भरते रहे। रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ में उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। अंततः काफी देर बाद तकनीकी टीम ने टैंक की मरम्मत की और ट्रेन को रवाना करने में सफल हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब