एक घर से निकले इतने जनाजे, गिनते-गिनते थक गए लोग, मोदी से CM तक ने खोल दी तिजोरी

धौलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक ही परिवार के कई सदस्यों की जान ले ली। ऑटो और बस की टक्कर में बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरा कस्बा शोक में डूब गया।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित बाड़ी कस्बे से कल शाम एक ही घर से इतने जनाजे निकले कि लोग गिनते हुए थक गए। मरने वालों में छोटे बच्चों समेत उनके माता-पिता भी शामिल थे। यह मामला इतना बड़ा था कि प्रधानमंत्री ने भी अपने संवेदना पीड़ित परिवार को भेजी है । वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹200000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है । कल देर रात 12:00 तक कब्रिस्तान में जनाजे दफनाए जाते रहे।

पांच लोगों की सीट पर बैठे थे 15 लोग 12 ने गवा दी

Latest Videos

दरअसल धौलपुर जिले के सर मथुरा क्षेत्र में 19 अक्टूबर की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ । एक ऑटो, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह थी, उसमें 15 लोक सवार थे। जिनमें 9 बच्चे शामिल थे । सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे । इसी दौरान एक स्लीपर कोच बस ने ऑटो को टक्कर मार दी । इस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई । तीन अन्य की हालत गंभीर है। मरने वालों में 8 बच्चे उनके माता-पिता शामिल है ।

दो भाइयों का परिवार था एक की पूरी फैमिली खत्म

हादसे में जहीर खान के परिवार का भारी नुकसान हुआ है। उनकी पत्नी परवीन (32) और 10 साल के बेटे दानिश की मौत हो गई। जहीर खुद सदमे में हैं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा। पड़ोसी बताते हैं कि जहीर टेलरिंग का काम करते थे और मौसी के बेटे की शादी में अपने परिवार को भेजा था, खुद नहीं गए। अब वह अकेले रह गए हैं, उनका पूरा परिवार उजड़ गया है। वही परिवार के सदस्य इरफान, उसकी पत्नी जूली , बेटी आसमां , बेटा सलमान, बेटा शकील और भतीजा जान जान गवा बैठे । वहीं जहीर के भतीजे नहनूं खान का पूरा परिवार खत्म हो गया । नेहनूं इलाहाबाद में काम करता था और वही था। हादसे में उसकी पत्नी जरीना, बेटी आशियाना , बेटा सूफी और सानिक खत्म हो गए।

शाम को जनाजे निकलना शुरू हुई रात तक जारी रहे

परिवार के सदस्यों के जनाजे कल देर शाम निकलना शुरू हुए, जो देर रात तक जारी रहे। रात 12:00 तक कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ रही। परिवार के कुछ सदस्य कब्रिस्तान में थे और कुछ सदस्य तीन अन्य घायल लोगों की तीमारदारी में जयपुर स्थित अस्पताल में थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि पूरे जीवन में इतने जनाजे एक साथ कभी नहीं देखे, पूरा कस्बा इस हादसे के बाद सदमे में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute