श्मशान घाट में तंत्र साधना से पहले खौफनाक मंजर, परिवार के सामने गायब हो गया बेटा

जोधपुर जिले के लोहावट में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। भोपे द्वारा बताई गई तांत्रिक क्रियाएं करते समय नहर में गिरने से श्रवण सिंह की मृत्यु हो गई। जानें क्या है पूरा प्रकरण और क्या हो रही कार्रवाई।

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावट क्षेत्र में एक व्यक्ति की अंधविश्वास के चलते मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब पीलवा के एक भोपे द्वारा बताए गए तांत्रिक क्रियाकलाप को पूरा करने के दौरान श्रवण सिंह (48) नहर में डूब गए। उनके परिवार ने बताया कि एक भोपे ने उन्हें तीन शनिवार तक विभिन्न क्रियाएं करने को कहा था। पहले शनिवार को मटका चौराहे पर रखना था, दूसरे शनिवार को उसे बहते पानी में डालना और तीसरे शनिवार को श्मशान घाट में रखना था।

रात के अंधेरे में मटका नहर में डालने के दौरान फिसल गया पैर

Latest Videos

शनिवार रात 11.15 बजे श्रवण सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नहर पर पहुंचे। वहां उन्होंने मटका डालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे में अचानक उनके पैर फिसल गए और वे नहर में गिर गए। जब तक उनके साथी उन्हें खोजने पहुंचे, मटका तो फट गया था, लेकिन श्रवणसिंह का कोई अता-पता नहीं था। परिवार की आंखों के सामने से श्रवण सिंह गायब हो गए।

दूसरे दिन शाम को घटना से दूर मिला शव

इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। लोहावट पुलिस थाने की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात भर खोजने के बाद भी सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन सुबह फिर से खोजबीन की गई, तब जाकर कल शाम शव पांचला पुलिया के पास मिला। शव को लोहावट अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

भाई ने कहां आंखों के सामने गायब हो गया था युवक

श्रवण सिंह के भाई ने पुलिस को बताया कि परिवार के करीब 5 - 6 लोग गाड़ी से नहर के नजदीक गए थे। उस समय वहां अंधेरा था। नहर में मटका रखने का काम श्रवण सिंह को ही करना था। लेकिन हमारी आंखों के सामने देखते-देखते ही वह गायब हो गया। हम कुछ समझ नहीं सके। हम लोग पहले ही डरे हुए थे कि तीसरे शनिवार को शमशान जाना पड़ेगा, लेकिन क्या पता था शमशान जाने से पहले ही इस तरह मौत आ जाएगी। श्रवण के भाई ने पुलिस को बताया कि परिवार में सुख शांति के लिए एक तांत्रिक से क्रियाएं कराई थीं। पता नहीं था यह परिवार पर ही भारी पड़ जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें...

करवा चौथ की रात चांद देखते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खौफनाक था मंजर

पति की उम्र लंबी हुई, लेकिन करवाचौथ पूजन होते ही पत्नी ने बाहों में तोड़ दिया दम

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें