स्कूल बैग में था ऐसा क्या राज, खौफ में 3 दिन से घर नहीं आया 9वीं का छात्र

जयपुर में 9वीं कक्षा के छात्र के बैग से मोबाइल और पैसे मिलने पर स्कूल प्रशासन ने सामान जब्त कर लिया। डर के मारे छात्र स्कूल से भाग गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जयपुर. आपका बच्चा भी अगर स्कूल में पढ़ रहा है तो एक बार उसका बैग और यूनिफॉर्म जरूर चेक कर लेवें । जयपुर में कक्षा 9 के बच्चों के बैग से जो सामान निकला उसे स्कूल प्रशासन ने जप्त कर लिया ।‌डर के मारे बच्चा स्कूल से भाग गया। अब पूरे शहर की पुलिस उसे तलाश कर रही है ।

17 अक्टूबर की यह घटना…बच्चा अब तक नहीं आया घर

Latest Videos

इस घटनाक्रम के बारे में करणी विहार थाने में 56 साल के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच पड़ताल कर रहे एएसआई जले सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर की यह घटना है और अब मिसिंग रिपोर्ट दी गई है । लेकिन बच्चा माइनर होने के कारण अपहरण समेत अन्य धाराओं यह मुकदमा दर्ज किया गया है ।

बैग से महंगा मोबाइल और एक पर्स था

ASI ने बताया 15 साल का बच्चा कक्षा 9 में पढ़ रहा है। वह करणी विहार क्षेत्र के ही सरकारी स्कूल का छात्र है। 17 अक्टूबर को वह स्कूल गया था । उसके बैग से मोबाइल फोन बजाने की आवाज आई । टीचर ने चेक किया तो उसके बैग से महंगा मोबाइल फोन निकला। उसके साथ एक पर्स भी रखा था। जिसमें करीब ₹3000 रखे थे । कैश और मोबाइल जप्त कर लिया गया और इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई । इधर परिवार वाले स्कूल पहुंचे और उधर बच्चा स्कूल से लापता हो गया। अब 3 दिन से उसे तलाश किया जा रहा है , लेकिन वह नहीं मिल रहा है ।

प्रिंसिपल ने कहा- हां हम ऐसी हरकतों पर बच्चों को डांटते हैं

प्रिंसिपल ने कहा हमने बच्चों को डांटा था और कहा था कि वह फिर से फोन लेकर नहीं आए । इसलिए उसके पिता को भी बुलाया गया था । लेकिन अब बच्चा लापता है । पुलिस और परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे हैं । स्कूलों में मोबाइल और इतनी ज्यादा मात्रा में पैसा लाना अलाउड नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts