
जयपुर. राजस्थान के कोटा जिले से खबर है। अपनी ही सोलह साल की भतीजी को चाचा ने गंभीर यातनाएं दी। कई महीनों तक उसके साथ रेप किया, बांधकर मारपीट की, कई कई दिनों तक तो कमरे से बाहर तक नहीं आने दिया गया। इस बीच उकसे ही परिवार के साथ मिलकर उसे ही तलाश करने का नाटक करता रहा। बाद में जैसे तैसे लड़की ने खुद को बचाया और पुलिस तक पहुंची तब जाकर पूरा राज खुलकर सामने आया है। मामले की जांच अब कोटा जिले की महावीर नगर थाना पुलिस कर रही है। इस पूरे मामले का खुलासा कोटा बाल कल्याण समिति ने किया है। कोटा पुलिस ने बाडमेर से बाडमेर पुलिस की मदद से लड़की को रेस्क्यू किया है।
चाचा ने फिल्मी स्टाइल में भतीजी उठाया
बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जून 2022 में वह कोटा में पालिक बाजार से अपने घर जा रही थी। इस दौरान उसे बाजार में उसका दूर का रिश्तेदार चाचा मिला। चाचा ने जल्दी घर पहुंचाने की बात पर उसे अपने साथ बिठा लिया। उसके बाद चाचा उसे कोटा में ही घुमाता रहा और जल्द से जल्द घर छोड़ने की कहता रहा। शाम होने पर वह उसे कोटा के नजदीक बांरा जिले में ले गया और कहा कि वह कल उसे घर छोड़ आएगा।
सिर्फ हवस मिटाने के लिए भतीजी को बनाया था बीवी
दसवीं में पढने वाली लडकी ने अपने माता पिता से बात कराने के लिए कहा तो चाचा ने उसे पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया। उसके एक दो दिन बाद उसके साथ जबरन मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद मारपीट और खौफ का खेल शुरू हुआ। लड़की ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को बताया कि पांच महीने तो उसे बांरा जिले में ही अलग अलग जगहों पर रखा गया। उसके बाद उसे बाडमेर में तीन महीने एक जगह पर बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान कई चाचा अपनी हवस मिटाता रहा। साथ ही कई बार उसके माता पिता के साथ तलाश करने का नाटक भी करता रहा। पुलिस ने बाडमेर से बच्ची को बरामद कर लिया है। उसे फिलहाल आश्रम में रखा गया है। अब उसके परिजनों को सौंपने की तैयारी है और साथ ही चाचा को गिरफ्तार करने की तैयारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।