राजस्थान में लड़की छेड़ना इस युवक को पड़ा भारी: बाल कटे, कालिख पोती फिर दनादन बरसाए थप्पड़...देखिए VIDEO

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है। लड़की का पीछा करने वाले युवक को सबक सिखाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बुरी तरह से पिटाई के बाद लड़की के घर वालों ने युवक के चेहरे पर कालिख पोत दी। अब दोनों ने दर्ज कराया केस।

कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा जिले में एक वीडयो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवतियां एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में युवक के मुंह पर कालिख भी पोती है। दरअसल यह वीडियो कोटा के कैथून इलाके का ही है जहां एक युवक द्वारा लड़कियां छेड़ने पर लड़कियों ने युवक का यह हाल किया। इतना ही नहीं इन लड़कियों ने उस युवक को जूतों की माला भी पहनाई।

एक वीक पहले का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

Latest Videos

घटना करीब 1 सप्ताह पुरानी है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral video) हो रहा है। पुलिस के मुताबिक गोलू नाम का 19 साल का लड़का जो कि ग्रामीण इलाके का रहने वाला है। उसने 19 साल की एक मेडिकल स्टूडेंट को छेड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं युवक लंबे समय से उसके पीछे पड़ा था। कभी मोबाइल पर मैसेज करता तो कभी उस पर गंदे गंदे कमेंट करता। इन सब से युवती परेशान हो गई जिसने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी।

लड़की के पीछे पीछे आया गांव, हो गई खतरनाक खातिरदारी

हाल ही में जब युवती अपने गांव आई तो गोलू को इस बात की खबर लग गई तो वह भी उसके गांव पहुंच गया। लेकिन वहां युवती और उसके परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया। और इसके बाद पहले तो युवक गोलू के बाल काटे और फिर उसके मुंह पर कालिख पोत कर उसे एक जूतों की माला पहनाई और फिर घर की महिलाओं और अन्य युवतियों ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे बाद में पुलिस लेकर गई और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पर पहले भी दो मामले इसी तरह के दर्ज हैं। फिलहाल युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह दनादन बरसाए थप्पड़, देखें वीडियो…

इसे भी पढ़े- देखें माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से मिला हैरान करने वाला Video, कपड़े उतारकर की युवक की पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025