सिर्फ 3 सेंकड लड़की से की बात, और खतरनाक प्वाइंट पर जाकर लड़के ने चुन ली मौत...आखिर ऐसा क्या बोल गई वो

Published : Mar 16, 2023, 06:58 PM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 07:00 PM IST
kota news shocking stories 18 year old boy commits suicide by jumping into Chambal river

सार

राजस्थान के कोटा शहर से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां दसवीं पढ़ने वाले इकलौते बेटे ने मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। वो माता-पिता से दोस्त के जन्मदिन में जाने का बोलकर घर से निकला था। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कोटा. राजस्थान का कोटा शहर शिक्षा की नगरी के नाम पर जाना जाता है । लेकिन कोटा से अब जो खबर आई है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है । कोटा जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में पुलिस को 18 साल के एक लड़के की लाश मिली है । वह 10 दिन पहले घर से दोस्त के जन्मदिन पर जाने की कहकर निकला था, लेकिन कल उसकी लाश मिली है । 10 दिन से परिवार के लोग तलाश रहे थे , पुलिस थाने में भी सूचना दी गई थी। लेकिन उसकी मौत नहीं टल सकी। उसकी लाश को क्षत-विक्षत हालत में पुलिस ने बरामद किया है । यह इकलौता बेटा था और घर में सबसे छोटा था। परिवार के साथ ही दोनों बड़ी बहनों का लाडला था ।

पूरी रात माता-पिता इंतजार करते रहे...लेकिन वो नहीं लौटा

कोटा जिले की आरके पुरम थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक दसवीं तक पढ़ा लिखा था। उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसकी दो बड़ी बहने हैं । परिवार में माता-पिता हैं। पिता रामदिल मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि अभिषेक के चाचा मिसिंग रिपोर्ट दी थी । अभिषेक 5 मार्च को अपने किसी दोस्त के जन्मदिन पर जाने की कह कर घर से निकला था । रात को 10:00 तक वापस नहीं लौटा । उसकी मां ने फोन किया तो बताया कि आधे घंटे में लौट रहा है , लेकिन पूरी रात माता-पिता इंतजार करते रहे ।

मौत के लिए उसने इस खतरनाक स्पॉट को चुना

अभिषेक के पिता रामदिल ने अगले दिन पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता ने कहा कि बेटा घर नहीं लौटा पुलिस ने जब पूछा कि वह किसके जन्मदिन पर गया था। तो यह भी पता नहीं बता सके। पुलिस ने अभिषेक के तमाम दोस्तों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । पुलिस को लगा वह सुसाइड कर सकता है, ऐसे में चंबल नदी में उसकी तलाश शुरू की गई । मंगलवार देर रात उसकी लाश चंबल से बरामद हुई । लाश की हालत खराब थी। चंबल नदी में जिस जगह लाश मिली है वहां पर मगरमच्छ भी देखे गए थे।

लड़की से सिर्फ 3 सेकंड बात की और कर लिया सुसाइड

पुलिस ने उसके फोन के नंबर से जानकारी जुटाने की कोशिश की तो पता चला आखरी कॉल एक लड़की को की गई थी और उससे 3 सेकंड बात की गई थी । पुलिस उस लड़की से पूछताछ की कोशिश कर रही है । लेकिन परिवार के इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-1 महीने की शादी का खौफनाक अंतः नई नवेली दुल्हन के सिर पर पटका भारी-भरकम सिलेंडर, खोपड़ी हो गई अलग

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट