सार

राजस्थान उदयपुर शहर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई। यहां गाने सुन रही पत्नी को गुस्साए पति ने सिर पर ऐसा सिलेंडर मारा की तरबूज की तरह फट गई खोपड़ी। फिर हत्या के बाद डेढ़ दिन तक साथ सोता रहा। लोगों ने पुलिस से रूम खुलवाया तो नजारा देख सहमे।

उदयपुर (udaipur news). राजस्थान के उदयपुर शहर से आ रही खबर आपके रोंगटे खड़े कर देगी। मोबाइल फोन पर गाने सुनने की मामूली बात पर पति ने अपनी पत्नी को जो सजा दी वह सजा देखकर पुलिस वालों तक के रोंगटे खड़े हो गए। शादी अभी 1 महीने पहले ही हुई थी, लेकिन अब पत्नी की हत्या कर दी गई। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

शक के चलते पति -पत्नी में अक्सर होता था विवाद

सबीना थाना पुलिस ने बताया कि मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले का रहने वाला बाबूलाल सुथार फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और पुलिस कस्टडी में है। सवीना थाना पुलिस ने बताया कि बाबूलाल कि 1 महीने पहले ही सोनू नाम की महिला से शादी हुई थी। 1 महीने से वह सबीना थाना इलाके में ही एक कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। वह सुनारी का काम करता था। इस काम के लिए अक्सर उसे बाहर भी जाना पड़ता था। लेकिन उसकी पत्नी उस पर शक करती थी। आए दिन इसी बात को लेकर विवाद होता था ।

खाना मांगने पर पति को किया अनसुना तो फोड़ दी खोपड़ी

बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी को उसके घर छोड़ देता था, जब उसे शहर के बाहर काम पर जाना होता था। लेकिन पत्नी फिर भी उस पर शक करती थी। बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले वह काम से वापस लौटा तो उसकी पत्नी कमरे के बाहर खड़ी होकर एक महिला से बात कर रही थी। उसके आते ही वह अपने कमरे में चली गई और कान मैं हेडफोन लगाकर गाने सुनने लगी। बाबूलाल ने खाना मांगा तो उसने खाना नहीं दिया और लगातार गाने सुनती रही। बाबूलाल को गुस्सा आ गया उसने पास ही रखा सिलेंडर पूरे जोर से उठाकर पत्नी सोनू के सिर में मार दिया। सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

डेढ़ दिन से नहीं आया कोई बाहर, लोगों को हुई आशंका

उसके बाद बाबूलाल ने खुद का गला काट लिया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में करीब डेढ़ दिन बाद पड़ोसियों को पता चला। पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करके बताया कि डेढ़ दिन से बाबूलाल का कमरा अंदर से बंद है, कुछ अनिष्ट हो सकता है। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

भयावह था घर के अंदर का नजारा

पुलिस ने कमरा खोल कर देखा तो वहां खून से सनी हालत में बाबूलाल अचेत पड़ा था और सोनू की मौत हो चुकी थी। बाबूलाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि वह परेशान हो चुका था । पत्नी उस पर बात बात पर शक करती थी। वह खुद भी मरना चाहता था, लेकिन वह बच गया। पुलिस ने अब उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-हैवानियत कलेजा कंपा देगी: 2 दिन तक लड़की से गैंगरेप-ताकि वो मर जाए...मरी नहीं तो खौफनाक तरीका अपनाया