5 साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट तक चबा गए खूंखार कुत्ते, डरावना था वो दृश्य

कोटा में एक 5 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे के पिता ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 19, 2024 7:52 AM IST

कोटा (राजस्थान). कोटा के गुलाबबाड़ी इलाके में 17 सितंबर को एक 5 साल के मासूम पर चार से पांच स्ट्रीट डॉग्स ने अचानक हमला कर दिया। घटना उस वक्त की है जब वह ट्यूशन जा रहा था। बच्चे को अकेला देख उस पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चे के शरीर पर 12 जगहों पर गहरे जख्म हो गए। वहीं यह खूंखार कुत्ते प्राइवेट पार्ट भी चबा गए और उस पर तीन टांके आए हैं।

घर से 50 मीटर दूर खूंखार कुत्तों ने मासूम को घेर लिया

Latest Videos

बच्चे का नाम देवांश है, जो एलकेजी में पढ़ता है। उसकी मां, मीनाक्षी जैन, ने बताया कि देवांश रोज घर से 50 कदम की दूरी पर ट्यूशन जाता है। परसों जब वह बैग लेकर ट्यूशन के लिए निकला, तभी पीछे से आए कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े और किसी तरह बच्चे को कुत्तों से बचाया।

मासूम अब इतना डरा कि मां की गोद नहीं छोड़ रहा

बच्चे के पिता कमलेश जैन ने कहा कि घटना के 15 मिनट बाद बच्चे को रामपुरा सैटेलाइट हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां ड्रेसिंग के बाद, डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां बच्चे का इलाज समय पर नहीं हो सका। इस कारण शाम को फिर से दूसरे अस्पताल बच्चे को ले जाया गया। आखिरकार, शाम को प्राइवेट हॉस्पिटल में देवांश का इलाज कराया। डॉक्टरों ने मासूम के प्राइवेट पार्ट पर तीन टांके लगाए और अगले सात दिनों में फिर से ड्रेसिंग करने का निर्देश दिया। जहां घाव हैं वहां करीब पंद्रह से ज्यादा टांके और लगाए गए हैं। बच्चा अभी भी इतना डरा हुआ है कि मां की गोद नहीं छोड़ रहा है।

यह खूंखार कुत्ते बन गए जानलेवा

कमलेश जैन, जो रामपुरा में ड्राई फ्रूट्स की दुकान चलाते हैं, ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक कुत्तों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएं । इस बारे में आज प्रशसन को जानकारी दी गई है। नगर निगम को भी स्ट्रीट डॉग पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News