कोटा से बुरी खबर: डॉक्टर माता-पिता से मुलाकात के बाद छात्रा 7वीं मंजिल से कूद गई

कोटा में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता, जो दोनों डॉक्टर हैं, ने उसे बेहतर पढ़ाई के लिए उसकी मौसी के घर छोड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 18, 2024 1:31 PM IST / Updated: Sep 19 2024, 08:13 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है, उसके माता-पिता डॉक्टर हैं और वे अपनी बेटी को उसकी मौसी के यहां छोड़कर गए थे, ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर सके, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके घर जाते ही वह सुसाइड कर लेगी। छात्रा ने जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी है।

मौसी के घर छोड़ते ही सुसाइड

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- कोटा के राजीव गांधी नगर स्थित एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर कक्षा 12वीं की छात्रा रिया खंडेलवाल ने सुसाइड किया है। उनके पिता नितिन खंडेलवाल और मां दोनों पेशे से डॉक्टर हैं और खुद का हॉस्पिटल चलते हैं। बेटी कक्षा 12वीं कॉमर्स से कर रही है। क्योंकि वह किसी कारण से डिप्रेशन में थी, इस कारण माता-पिता ने अपनी बेटी को मौसी के यहां छोड़ा था, ताकि उसकी स्थिति में कुछ सुधार आए। लेकिन वे अपनी बेटी को छोड़कर गए उसके दूसरे दिन ही उसने सुसाइड कर लिया। 

इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे

पुलिस का कहना है लड़की ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर जान दी है।‌ इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार यही बोल रहे हैं कि कुछ देर पहले ही उससे मिले थे और अब वह नहीं रही। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की किसी कारण से डिप्रेशन में थी।‌ इसी कारण उसके माता-पिता उसे मौसी के यहां छोड़कर गए थे, ताकि मौसी बच्ची से पूछताछ कर सके, लेकिन लड़की ने मौका ही नहीं दिया। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, आखिर क्या ऐसी वजह रही, फिलहाल पता नहीं लग पाया है और ना ही छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की बारी की जांच-पड़ताल कर रही है। 

यह भी पढ़ें-जबलपुर में बड़ा हादसा: 6 लोगों की मौत, लाशों की हालत देख चौंक गए लोग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल