राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से 70 लाख की चोरी, दिल्ली से मुंबई आ रहा था खजाना

Published : Dec 16, 2023, 12:01 PM IST
Tejas Express Train

सार

राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर है, जहां तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में चोर 70 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। बता दें कि यह पैसा एक यात्री दिल्ली से मुंबई आ रहा था। जिसके बैग में इतना कैश और गहने रखे थे।

कोटा. राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। चलती तेजस एक्सप्रेस से करीब सत्तर लाख रुपए के जेवर और कैश से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में अब जल्द खुलासा होने की उम्मीद है। दिल्ली से मुंबई जाने के दौरान राजस्थान के कोटा जिले में यह घटनाक्रम सामने आया है। इस संबध में कोटा जिले की जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली से मुंबई भेजे गए थे इतने पैसे

पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी ज्वेलर विकास सरदाना ने आकर केस दर्ज कराया है। उन्होनें बताया है कि लोहित रेगर नाम का एक युवक उनकी दुकान पर काम करता है। वह करोल बाग दिल्ली का रहने वाला है। विकास ने पुलिस को बताया कि लोहित के हाथ लाखों रुपयों के जेवर दिल्ली से मुंबई भेजे गए थे। उन जेवर को रिफर्निशिंग कराने का काम था। इससे पहले भी इसी तरह से जेवर लाये और ले जाये गए हैं। इस बार ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं हो सका तो लोहित ने ट्रेन में फाइन की रसीद बनवा ली और यात्रा करने लगा। वह कोच में अटेंडेंट के पास बैठ गया और उसने 5300 की रसीद टीसी से बनवाई थी।

बैग में 35 लाख कैश और 35 लाख के थे गहने

यह सारा घटनाक्रम बारह दिसम्बर को घटित हुआ। बातों ही बातों में उसने कोच अटेंडेंट योगेश कुमार और रामवीर को बताया कि वह दिल्ली से मुंबई क्यों जा रहा है। उसके पास जेवर और कैश से भरे हुए बैग थे इस बारे में भी दोनो को पता लग गया। उसके बाद बातों ही बातों में योगेश और रामवीर ने लोहित को बताया कि आगे चैकिंग आने वाली है, तुम फंस जाओगे। ऐसे में इन बैग को हमे दे सकते हों, चैकिंग के बाद वापस ले लेना। लोहित डर गया और उसने ऐसा ही किया। उसके बाद दोनो अटेंडेट लोहित ने नजर बचाकर कोटा में स्टेशन पर उतर गए और गायब हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब जाकर केस दर्ज कराया गया है। बैग में करीब 35 लाख रूपए के जेवर और 35 लाख रूपए कैश था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी