राजस्थान में निर्भया कांड: चलती बस में 19 साल की लड़की से दरिंदगी, बुरी तरह डरी-सहमी है पीड़िता

Published : Dec 16, 2023, 11:22 AM IST
Jaipur news

सार

जयपुर से एक ऐसी दरिंदगी की घटना सामने आई है, जिसने दिल्ली के निर्भया कांड की याद दिला दी। यहां भी बस में ड्राइवर और उसके साथी के साथ 19 साल की लड़की से गैंगरेप किया। 

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार बनने के साथ ही राजधानी जयपुर में रेप का सनसनीखेज मामला सामने राजधानी जयपुर में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिल्ली में हुए निर्भया कांड जैसी वारदात हुई। 19 साल की लड़की के साथ चलती बस में दरिंदगी की गई। हालांकि दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

ड्राइवर कंडेक्टर ने किया लड़की से रेप

पूरी वारदात राजधानी जयपुर में आगरा हाईवे पर हुई। 19 साल की लड़की कानपुर से रवाना होकर अकेली अपने मामा के यहां जयपुर आ रही थी। जयपुर से पहले बस की ज्यादातर सवारियां नीचे उतर गई। ऐसे में बस के ड्राइवर आरिफ और सहयोगी ललित ने बारी - बारी से 19 साल की लड़की के साथ रेप किया।हालांकि घटना के दौरान एक सवारी केबिन की तरफ आ गई। जिसने सहयोगी को पकड़ लिया। लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे बीती देर रात ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

इस घटना ने दिलाई दिल्ली के निर्भया कांड की याद

घटना के बाद 19 साल की लड़की बुरी तरह से सहमी हुई है। आपको बता दे कि दिल्ली में भी निर्भया कांड में ऐसा ही कुछ हुआ था। जहां चलती बस में पीछे की तरफ दरिंदों ने गैंगरेप किया था। राजधानी जयपुर में हुए कांड को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर उन्हें सजा दी जाएगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में