कोटा कोचिंग में शर्मनाक हरकत: लड़कियों के टॉयलेट में लगा रखा था सीक्रेट कैमरा

Published : Oct 16, 2024, 12:08 PM IST
Kota News

सार

कोटा की एक कोचिंग संस्थान के टॉयलेट में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने सफाईकर्मी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और उसके मोबाइल से वीडियो भी बरामद किए हैं।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले को केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में एजुकेशन सिटी के नाम से पहचाना जाता है। हर साल यहां पर लाखों स्टूडेंट आकर मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन इसी कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग के टॉयलेट में मोबाइल लगाकर कई लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड किए गए। पुलिस ने मामले में सफाईकर्मी को हिरासत में लिया है।

सफाईकर्मी ने लगा रखे थे टॉयलेट में कैमरा

इस बात का पता सबसे पहले कोचिंग संस्थान को चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने जब आरोपी सफाईकर्मी को हिरासत में लिया। तो उसके मोबाइल से पुलिस को कुछ वीडियो भी मिले हैं।

मोबाइल को वॉशरूम में कब से रख रहा था आरोपी?

मामले के अनुसंधान अधिकारी डिप्टी राजेश कुमार टेलर का कहना है कि फिलहाल इस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे मामले में गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। इन्वेस्टिगेशन में आरोपी से पूछा जा रहा है कि वह अपने मोबाइल को वॉशरूम में कब से रख रहा था। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि पिछले करीब दो या तीन दिन से आरोपी अपने मोबाइल को वहां रखता था।

क्या लड़कियों की टॉयलेट का वीडियो किया वायरल?

साथ ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने कोई वीडियो वायरल किया है या नहीं। पुलिस सभी वीडियो को डिलीट करवाकर आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजेगी। प्रारंभ में बेहद कम लोगों को इस मामले का पता चल पाया। लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो कोटा में चारों तरफ बात फैल गई। यह बात पता लगने के बाद कोटा के बच्चों का कहना है कि वह अब खुद को यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची