कोटा कोचिंग में शर्मनाक हरकत: लड़कियों के टॉयलेट में लगा रखा था सीक्रेट कैमरा

कोटा की एक कोचिंग संस्थान के टॉयलेट में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने सफाईकर्मी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और उसके मोबाइल से वीडियो भी बरामद किए हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 16, 2024 6:38 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले को केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में एजुकेशन सिटी के नाम से पहचाना जाता है। हर साल यहां पर लाखों स्टूडेंट आकर मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन इसी कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग के टॉयलेट में मोबाइल लगाकर कई लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड किए गए। पुलिस ने मामले में सफाईकर्मी को हिरासत में लिया है।

सफाईकर्मी ने लगा रखे थे टॉयलेट में कैमरा

Latest Videos

इस बात का पता सबसे पहले कोचिंग संस्थान को चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने जब आरोपी सफाईकर्मी को हिरासत में लिया। तो उसके मोबाइल से पुलिस को कुछ वीडियो भी मिले हैं।

मोबाइल को वॉशरूम में कब से रख रहा था आरोपी?

मामले के अनुसंधान अधिकारी डिप्टी राजेश कुमार टेलर का कहना है कि फिलहाल इस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे मामले में गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। इन्वेस्टिगेशन में आरोपी से पूछा जा रहा है कि वह अपने मोबाइल को वॉशरूम में कब से रख रहा था। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि पिछले करीब दो या तीन दिन से आरोपी अपने मोबाइल को वहां रखता था।

क्या लड़कियों की टॉयलेट का वीडियो किया वायरल?

साथ ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने कोई वीडियो वायरल किया है या नहीं। पुलिस सभी वीडियो को डिलीट करवाकर आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजेगी। प्रारंभ में बेहद कम लोगों को इस मामले का पता चल पाया। लेकिन जैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो कोटा में चारों तरफ बात फैल गई। यह बात पता लगने के बाद कोटा के बच्चों का कहना है कि वह अब खुद को यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
शरद पूर्णिमा की रात जरूर करना चाहिए एक काम, बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा!
LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
रिटायर्ड जूनि. ऑडिटर के घर रेड, 90 करोड़ की संपत्ति-लग्जरी गाड़ियां और भी बहुत कुछ...
SCO Summit 2024: एस जयशंकर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुना डाला