नदी से चुपचाप बाहर निकला 300 किलो का दैत्य, कर दिया ऊँट पर हमला, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने कैद किया शानदार VIDEO

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ऊँटों की टोली नदी के नजदीक पेट भर रही थी। इसी दौरान एक मगरमच्छ ने पानी से निकल कर ऊॅंट पर हमला कर दिया। इस शानदार पल को एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया।

कोटा (Kota News). राजस्थान के कोटा जिले से होकर निकलने वाली चंदलोई नदी का शानदार वीडियो सामने आया है। करीब दस फीट लंबा और तीन सौ किलो का दैत्य...नदी से निकलकर एक ऊँट पर हमला करता दिख रहा है। हांलाकि ऊँट इस हमले में बच गया और वहां से भाग गया, नहीं तो मगरमच्छ का निवाला बनना तय था। इस वीडियो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने। वीडियो बुधवार दोपहर का है और अब सोशल मीडिया पर आ गया है।

कोटा में इसलिए मगरमच्छ ने किया ऊटों पर हमला

Latest Videos

दरअसल जिस चंदलोई नदी की बात हो रही है यह नदी चंबल नदी में जाकर मिलती है। इस दौरान कई गावों से होकर यह नदी गुजरती है। गावों के आसपास शिकार मिल जाता है इसलिए नदी में हजारों की संख्या में मगरमच्छ हैं। ये अक्सर जानवरों और इंसानों को निवाला बनाते हैं और उन पर हमला कर देते हैं। जिस समय प्रजनन का समय होता है उस समय तो ये और ज्यादा खूंखार हो जाते हैं। इसलिए आसपास के ग्रामीण भी इस दौरान पानी लेने वहां नहीं जाते।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने रिकॉर्ड किया शानदार वीडियो

वीडियो बनाने वाले आदिल सैफ का कहना था कि वे लोग बुधवार दोपहर हनुमंत खेड़ा इलाके में नदी के पास बैठे थे। कुछ फीट दूरी पर मगरमच्छ दिख रहे थे। अचानक एक मादा मगरमच्छ नदी से बाहर निकली और वहां पर पेडों की पत्तियां खा रहे एक ऊँट पर हमला कर दिया। ऊँट के पैरों पर मगरमच्छ के दांत लगे तो उंट जान बचाकर वहां से भागा। हरियाली होने के कारण बडी संख्या में आसपास के उंट इन दिनों नदी के आसपास पेड़ पौधों की पत्तियों से अपना पेट भरते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस जगह पर ऊँट थे संभव है कि उस जगह पर मादा मगरमच्छ ने अंडे दिए हों...और उनके बचाव के लिए ऊँट पर हमला किया हो।

इसे भी पढ़ें- 'घोर कलयुग है' हड्डी चबाते जिराफ का वीडियो हुआ वायरल, देखने वालों का चकरा गया दिमाग

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना