
जयपुर. अमेरिका में मोदी मोदी की गूंज के बीच जयपुर की भी धमक सुनने को मिल रही है। जयपुर की कारीगरी का एक शानदार नमूना अब अमेरिका के व्हाइट हाउस की शोभा बढ़ाएगा। लकडी पर कार्विंग करने वाले मोहित की कारीगरी अब जयपुर की गलियों से उठकर सीधे दुनिया के सबसे तकातवार माने जाने वाले शख्स के कमरे तक जा पहुंची हैं। इसके पीछे शानदार कहानी है जो खुद मोहित सुना रहे हैं।
ये स्पेशल बॉक्स प्रधानमंत्री के हाथों अमेरिका तक पहुंचा
मोहित जांगिड़ जयपुर से ताल्लुक रखते हैं और वे फिलहाल दिल्ली में हैं। उनके परिवार का चार पीढ़ियों से यही काम है लकड़ी पर कार्विग करने का। दिल्ली में उनकी कलाकृतियां बहुत पसंद की जाती रही हैं। मोहित बताते हैं कि जब उनको पता चला कि उनका बनाया बॉक्स प्रधानमंत्री के हाथों अमेरिका तक पहुंच गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोहित ने कहा कि उन्हें आर्ट में दिलचस्पी है, अच्छा काम कर लेते हैं, लेकिन उनका किया काम इस मुकाम पर पहुंचा जाएगा, यह सपने में भी नहीं सोचा था।
मैसूर के चंदन की लकड़ी से बना है ये खास बॉक्स
दरअसल चंदन का यह बक्सा मैसूर के चंदन की लकड़ी से बनाया गया था। जयपुर के सोड़ाला क्षेत्र के रहने वाले मोहित का कहना है कि चंदन के बॉक्स के अलावा चांदी की एक मूर्ति और एक शानदार दीपक भी अमेरिकी राष्ष्ट्रपति को सौंपा गया है। मूर्ति कोलकाता के आर्टिस्ट ने बनाई थी है और दीपक राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है। उल्लेनीय है कि पीएम मोदी ने जो बाईडेन और उनके परिवार को कई उपहार दिए हैं। ये उपहार राजस्थान के अलावा देश के अन्य कई राज्यों से मंगाए गए हैं। इन उपहारों में अधिकतर एंटिक आइटम हैं। पीएम के स्वागत में होस्ट किए गए डिनर में ये उपहार एक दूसरे को सौपें गए थे।
पहले भी भारत की तरफ से दिए जा चुके हैं ऐसे खास तोहफे
मोहित जांगिड़ ने बताया कि कुछ समय पहले जब जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत आए थे और कुछ समय पीएम के गेस्ट बनकर रहे थे तो इस दौरान उन्हें भी काफी उपहार दिए गए थे। इन उपहार में मोहित का बनाया हुआ एक आर्टिस्टिक पंखा भी था। अब जापान के बाद अमेरिका में भी मोहित के बनाई आर्ट पहुंच गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।