सावधान: कोटा में रील देखने के बाद छात्रा ने किया सुसाइड, आखिर उसने ऐसा क्या देखा...

राजस्थान के कोटा से फिर एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां  दसवीं कक्षा की बच्ची ने सुसाइड कर लिया वह भी बेहद मामूली बात पर।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 14, 2024 5:29 AM IST

 

कोटा. राजस्थान का कोटा शहर यानी डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री, खबर इसी जिले से है । पिछले साल कोटा में डॉक्टर और इंजीनियर बनने आए 27 बच्चों ने सुसाइड किया। लेकिन यह मामला उनसे अलग है। अब दसवीं कक्षा की बच्ची ने सुसाइड कर लिया वह भी बेहद मामूली बात पर। परिवार उस घड़ी को कोस रहा है जब उन्होंने अपनी बेटी को मोबाइल फोन दिया था, घटना कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके की है।‌

परिवार को पता नहीं बेटी की हो चुकी मौत

परिवार से मिली जानकारी के आधार पर बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर में रहने वाली कृपांगी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह करीब 14 साल की थी। कृपांगी को पिछले कुछ महीनो से मोबाइल फोन पर रील देखने और गेम खेलने की इतनी लत पड़ गई थी कि परिवार को पता ही नहीं चल सका। शनिवार शाम को कृपांगी के पिता घर पर मौजूद थे और अपना काम कर रहे थे । इसी दौरान उन्हें अपने मोबाइल फोन की जरूरत हुई । पता चला फोन बेटी के पास है। उन्होंने कृपांगी से फोन लिया तो कृपांगी ने फोन देने में आनाकानी की। वह मोबाइल फोन पर रील देख रही थी।

परिवरा चीखता रहा, लेकिन बेटी ने नहीं छोड़ा दरबाजा

पिता ने फोन मांगा बेटी ने आनाकानी की , पिता ने उसे डांट दिया तो वह फोन पिता के पास पटक कर चली गई और अपना कमरा बंद कर लिया। परिवार को लगा वह नाराज हो गई । जब रात को बेटी को खाना खिलाने के लिए मनाने कमरे में गए तो पता चला कमरा अंदर से बंद है। बेटी को आवाज़ लगाई। उसने आवाज का जवाब नहीं दिया । परिवार ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी।‌ तुरंत पुलिस को सूचना दी गई बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आज परिजनों को पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस शव सौपेगी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल