शातिर चोर के पास मिली शोरूम से भी ज्यादा गाड़ियां, 2 महीने पहले ही छूटा था जेल से...

पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले शातिर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 27 बाइक बरामद की गई है। 

कोटा। हाल ही में राजस्थान की कोटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोटा शहर और आसपास के इलाकों में बाइक चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से इतनी बाइक बरामद हुई कि किसी शोरूम में भी इतनी बाइकें एक साथ नहीं रहती हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 चोरी की बाइक बरामद की हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो चोर से ये बाइकें खरीदता था।

दो महीने पहले ही जेल से छूटा था बाइक चोर
एसपी शरद चौधरी के मुताबिक पूरी कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से की गई। पुलिस ने चित्रगुप्त कॉलोनी में नाकाबंदी की थी तभी एक युवक बिना नंबर की बाइक लेकर आते दिखाई दिया। जब उसे रुकवाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम धर्मराज उर्फ ललित बताया। कुछ ही देर में पुलिस ने पता कर लिया कि आरोपी बाइक चोरी के मामले में 2 महीने पहले ही जेल से छूटा है और अभी उसके पास जो बाइक है वह भी चोरी की है। उसपर नंबर भी नहीं थे। पूछताछ की तो बड़ा मामला खुलकर सामने आया।

Latest Videos

दो महीने में चोरी की 27 से ज्यादा बाइकें
जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि दो महीने में 27 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात की है और उन्हें अपने साथी राशिद को बेच दिया। हालांकि पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए सभी चुराई हुई बाइक भी बरामद कर ली हैं।

पढ़ें Watch Video: पहले नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, खाना खाता रह गया दुकानदार और लुट गया गल्ला

चोरी के बाद अलग-अलग पार्ट कर बेच देते थे आरोपी
 पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बाइक को चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले उसके अलग-अलग पार्ट कर देते और वह भी इस तरह से की कोई पहचान ही नहीं पाए कि बाइक दिखने में कैसी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान