
कोटा। हाल ही में राजस्थान की कोटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोटा शहर और आसपास के इलाकों में बाइक चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से इतनी बाइक बरामद हुई कि किसी शोरूम में भी इतनी बाइकें एक साथ नहीं रहती हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 चोरी की बाइक बरामद की हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो चोर से ये बाइकें खरीदता था।
दो महीने पहले ही जेल से छूटा था बाइक चोर
एसपी शरद चौधरी के मुताबिक पूरी कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से की गई। पुलिस ने चित्रगुप्त कॉलोनी में नाकाबंदी की थी तभी एक युवक बिना नंबर की बाइक लेकर आते दिखाई दिया। जब उसे रुकवाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम धर्मराज उर्फ ललित बताया। कुछ ही देर में पुलिस ने पता कर लिया कि आरोपी बाइक चोरी के मामले में 2 महीने पहले ही जेल से छूटा है और अभी उसके पास जो बाइक है वह भी चोरी की है। उसपर नंबर भी नहीं थे। पूछताछ की तो बड़ा मामला खुलकर सामने आया।
दो महीने में चोरी की 27 से ज्यादा बाइकें
जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि दो महीने में 27 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात की है और उन्हें अपने साथी राशिद को बेच दिया। हालांकि पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए सभी चुराई हुई बाइक भी बरामद कर ली हैं।
पढ़ें Watch Video: पहले नहीं देखी होगी ऐसी चोरी, खाना खाता रह गया दुकानदार और लुट गया गल्ला
चोरी के बाद अलग-अलग पार्ट कर बेच देते थे आरोपी
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बाइक को चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले उसके अलग-अलग पार्ट कर देते और वह भी इस तरह से की कोई पहचान ही नहीं पाए कि बाइक दिखने में कैसी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।