कोटा में JEE के साथ 12 वीं पढ़ाई कर रही छात्रा ने किया सुसाइड, लिखा Sorry मम्मी पापा यही था लास्ट ऑप्शन

Published : Jan 29, 2024, 03:38 PM ISTUpdated : Jan 29, 2024, 03:39 PM IST
Kota Rajasthan jee

सार

कोटा में रहकर जेईई के साथ 12 वीं पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मम्मी पापा यही लास्ट ऑप्शन था।

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा से इस महीने दूसरी बुरी खबर आई है। पिछले दिनों इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र ने सुसाइड किया था। अब कोटा की ही रहने वाली एक छात्रा ने सुसाइड किया है। वह 18 साल की थी। कोटा में अपने ही घर पर रहकर JEE की तैयारी कर रही थी। साथ ही कक्षा 12वीं की भी पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का मानना है कि दो तरफा प्रेशर के चलते छात्रा ने अपनी जान दे दी। उसने माता-पिता के लिए एक लेटर भी छोड़ा है, इस सुसाइड नोट के आधार पर अब पुलिस ने पड़ताल शुरू की है।

जेईई की तैयारी कर रही थी छात्रा

कोटा जिले की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बोरखेड़ा इलाके में ही रहने वाली निहारिका JEE की तैयारी कर रही थी। उसका JEE advance का एग्जाम 31 जनवरी को होना था वह कक्षा 12 के साथ ही jee एडवांस्ड की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी और हर रोज 8 से 10 घंटे की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में थी। उसे यह डर था कि कहीं उसका पेपर बिगड़ ना जाए।‌

सुसाइड नोट में लिखा यही था लास्ट ऑप्शन

पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला उसमें लिखा हुआ था कि मम्मी पापा मेरे पास जान देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है, मैं jee नहीं कर सकती हूं, मैं एक खराब बेटी हूं, मेरे पास यही आखिरी विकल्प है। चार लाइन के इस सुसाइड नोट के पास ही निहारिका की लाश मिली है। आज सवेरे जब निहारिका ने काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो परिवार ने जबरदस्ती दरवाजा तोड़ा। वहां निहारिका की लाश पड़ी थी।‌ पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तुरंत मुर्दाघर में शव रखवाया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई करने आते स्टूडेंट

उल्लेखनीय है कि पिछले साल डॉक्टरी और इंजीनियरिंग करने आए 29 छात्रों ने कोटा में सुसाइड किया था। कोटा में हर साल लाखों छात्र देशभर से डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आते हैं। कुछ इसमें सफल होते हैं और कुछ दूसरे विकल्प तलाशते हैं। लेकिन प्रेशर और तनाव के चलते अब सुसाइड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुसाइड केस को रोकने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन वे भी असर नहीं कर रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची